Upcoming Mahindra SUV: हालांकि दिल्ली एनसीआर के अंदर डीजल suv को 10 साल के बाद से चलना अनिवार्य है उसके बाद भी लोगों के अंदर डीजल एसयूवी की मांग अधिक है जिसको देखते हुए महिंद्रा एक और डीजल एसयूवी की प्लानिंग में लगा हुआ है.
अपकमिंग डीजल suv:
दिल्ली एनसीआर सहित पूरे भारत में कई ऐसे लोग हैं जो अभी भी डीजल एसयूवी की मांग करते हैं 10 सल के बाद डीजल सुव को चलाना अनिवार्य है उसके बाद भी लोगों में इसकी मांग अधिक होने के करण mahindra आने वाले कुछ समय में नए-नए ऑप्शन डीजल के लॉन्च करने वाला है जो हो सकता है mahindra थार फाइव डोर के साथ है.
सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में तीन से चार डीजल suv लॉन्च करने की तैयारी में है महिंद्रा जिसमें बात करें एसयूवी की तो इसमें महिंद्र थार 5 डोर महिंद्र एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट और बात करें अन्य कंपनी के ऑप्शन की तो हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट भी शामिल है और टाटा कर भी डीजल में आने की संभावना है रिपोर्ट के मुताबिक अभी किसी का लॉन्च का डेट फाइनल नहीं हुआ है लेकिन जल्दी इसकी खबर आपको हमारे वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी.
महिंद्र थार 5 डोर:
काफी दिनों से इंडिया के सड़कों पर महिंद्रा फाइव डोर की टेस्टिंग महिंद्रा द्वारा कराई जा रही है यहां से क्यों मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर भी लॉन्च हो गई लेकिन लोग आस में बैठे हैं की महिंद्रा थार फाइव डोर लॉन्च होगा इसके बाद सिम महिंद्रा इसकी टेस्टिंग जोरों से भारत के सड़कों पर कर रहा है उम्मीद है कि इस साल के अंत तक महिंद्रा की तर फाइव डोर वर्जन लॉन्च हो जाएगा,
feature : बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन मिलने वाला है जो नॉर्मल थार से बड़ा होगा डुएल टोन इंटीरियर थीम के साथ आने की संभावना है सिंगल सनरूफ हिल डीसेंट कंट्रोल रेयर एक इवेंट एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स भी आ सकते हैं इसमें इंजन स्कॉर्पियो एंड में आने वाला 2.0 लाइटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिल सकता है.
महिंद्रा xuv300 फेसलिफ्ट:
महिंद्रा की एक्सयूवी 300 जो की काफी प्रचलित और एक फाइव स्टार रेटिंग के साथ आने वाली गाड़ी है जिसको इंडिया के साथ-साथ बाहर देश में भी काफी पसंद किया जाता है यह अपने प्राइस के अनुसार काफी दमदार फीचर्स के साथ आती हैं हालांकि कई दिन से लोगों को इसके फेसलिफ्ट का इंतजार था जिसके बाद महिंद्रा जल्दी इसका फेस लिफ्ट मार्केट में उतर सकता है बात करें इसके फीचर्स की तो
feature : आने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलने की उम्मीद है और इसमें सुव 400 टीवी जैसा ही लुक और इंटीरियर हो सकता है इसके अंदर डुएल टोन कलर ऑप्शन आ सकते हैं और 10 इंच की टच स्क्रीन आ सकती है ओपनरोमिक्स सनरूफ वेंटीलेटर 360 डिग्री कैमरा के साथ आ सकता है