भारत में एसयूवी (SUV) को चाहने वाले बहुत है, वही इन रुझानों को देखते हुए कई कंपनियां मोस्ट डिमांडिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (compact SUV segment) में अपने नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी में हैं। आइए, आज हम आपके लिए आगामी 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे जानने के बाद आप भी इसे खरीदना चाहेंगे।
किआ क्लैविस (kia clavis)
किआ मोटर्स (Kia Motors) अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी (new compact SUV) की टेस्टिंग कर रही है और कहा जा रहा है कि इसे क्लैविस (Clavis) नाम से इंडियन मार्किट में लॉन्च किया जा सकता है। सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (sub-4 meter compact SUV segment) में आ रही किआ क्लैविस (Kia Clavis) लुक और फीचर्स के मामले में किआ सॉनेट से बेहतर हो सकती है।
Contents
Toyota Urban Cruiser Taisor
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर (TToyota Urban Cruiser Taisor) को आगामी 3 अप्रैल को भारत में अनवील किया जा सकता है और यह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (micro SUV segment) में टाटा पंच और हुंडई एक्सटर (Tata Punch and Hyundai Exeter) के साथ ही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को टक्कर देने आ रही है। वही इस टेसर को मारुति फ्रॉन्क्स के री-बैज्ड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा। वही इसमें बहुत कुछ नया भी देखने को मिल सकता है। बता दे कि इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये हो सकती है।
टाटा नेक्सॉन सीएनजी (Tata Nexon CNG)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) आने वाले समय में सीएनजी एसयूवी सेगमेंट (CNG SUV segment) में अपनी स्थिति और ज्यादा पक्की करने की कोशिश में है। बीते साल पंच को सीएनजी अवतार में लाने के बाद अब इस साल टाटा मोटर्स अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन को सीएनजी (SUV Nexon in CNG) अवतार में पेश करने वाली है। आगामी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) आईसीएनजी में डुअल सिलिंडर देखने को मिलेगा, जिससे कि ग्राहकों को बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा।
Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 (SUV XUV300) को मेजर बदलावों के साथ पेश करने वाली है। एक्सयूवी300 (SUV XUV300) के फेसलिफ्ट मॉडल में बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी नई एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट (XUV300 facelift) को अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश कर सकती है।
टाटा पंच फेसलिफ्ट (tata punch facelift)
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को इस साल कंपनी कुछ बेहतर फीचर्स के साथ पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबरें चल रही हैं कि हुंडई एक्सटर (Hyundai Xcent) मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसी एसयूवी में आ रहीं बेहतर खूबियों को देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी पंच को भी अपडेट कर सकती है। यह एसयूवी फिलहाल पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट (electric variants) में भी है।