UPI Payment Scam: आज के समय में हर कोई अपना छोटा मोटा पेमेंट UPI से कर रहा हैं. दिन प्रति दिन UPI का उपयोग करने वालो की संख्या बढ़ रही हैं. लेकिन UPI लेनदेन में कई बार हम फ्रोड का शिकार हो जाते हैं. कई बार हमारे बैंक अकाउंट में पैसे कट जाते हैं. जिसके बारे में हमे पता भी नही चलता हैं.
आप सभी लोग भी UPI का यूज करते होगे. UPI का यूज करने के लिए phonepay, Google pay और Paytm जैसे प्लेटफोर्म का भी इस्तेमाल करते होगे. अगर आप UPI का यूज कर रहे हैं. आज की पोस्ट आपके लिए काफी मददरूप साबित हो सकती हैं। कुछ ऐसी बातें है जिसे अगर आप ध्यान रखते है. तो UPI Payment Scam से बच सकते हैं. UPI से होने वाले फ्रोड से बचने के लिए यह पोस्ट पूरा पढ़े.
Contents
पेमेंट डिटेल्स चेक करे
जब आप किसी को पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. तब सामने वाले का यानी की रिसीवर की सभी जानकारी को अच्छे से चके कर ले. यानी की UPI ट्रांजेक्शन करते समय उसका मोबाइल नंबर, UPI आईडी और बैंक अकाउंट की डिटेल्स को ध्यान से डबल बार देखे. इसके बाद ही पेमेंट करे.
फिशिंग का ध्यान रखे
आज के समय में सभी कुछ तेजी से ऑनलाइन हो रहा हैं. ऐसे में हमे भी हमारी प्राइवसी बनाकर रखनी चाहिए. हमे कभी भी अपना OTP या पर्सनल डिटेल्स को किसी के भी शेयर नही करना चाहिए.
कुछ फ्रोड लोग मेसेज, ईमेल और कॉल के माध्यम से आपका फिशिंग करते हैं. ऐसे में आपको ऐसे फ्रोड कॉल, मेसेज और ईमेल से बचना चाहिए.
सिक्योरिटी का रखे ध्यान
आपको जो कोई भी UPI एप का यूज कर रहा हैं. उसमे एप लोक का ऑप्शन होता हैं. फ्रोड से बचने के लिए आपको हमेशा ही एप लोक रखना चाहिए. इसके अलावा आप पैटर्न लोक और फिंगरप्रिंट आदि से भी UPI एप को लोक रख सकते हैं. इससे फ्रोड लोगो से बचा जा सकता हैं.
एप को रखे अपडेट
UPI एप को हमेशा ही आपको अपडेट रखना चाहिए. इन सभी एप को समय समय पर कंपनी के द्वारा अपडेट किया जाता हैं. जिसमे नये फीचर्स और ज्यादा सुविधा दी जाती हैं. फ्रोड से बचने के लिए आप एप को हमेशा ही अपडेट रखे. एप को अपडेट रखने से जब कोई बग होता हैं. तब सिक्युरिटी अपडेट के माध्यम से उसे ठीक किया जा सके.
UPI पिन और OTP
आपको आपका UPI पिन और OTP किसी के भी साथ साझा नही करना चाहिए. फिर भले ही वह आपके दोस्त और परिवार वाले है क्यों ना हो. आपको OTP और UPI पिन किसी को भी देने से बचना चाहिए.
सिक्योर नेटवर्क का यूज करे
UPI लेनदेन में आपको कभी भी पब्लिक वाईफाई का यूज नही करना चाहिए. पब्लिक वाईफाई से आपके साथ बहुत बड़ा फ्रोड हो सकता हैं. UPI लेनेदेन हमेशा ही अपने मोबाइल के डेटा का यूज करे. ऐसा करने से आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।