UPSC CSE Prelims 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज की खबर हेल्पफुल साबित होने वाली हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन होने वाला हैं. अगर आप परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आज से यानी की 14 फरवरी 2024 से आवेदन शुरू हो गये हैं और आप लास्ट डेट 5 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Contents
आज हम आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस बारे में आपको बताने वाले हैं. साथ साथ विभाग की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में देने वाले हैं. इस परीक्षा से जुडी सभी जानकारी को डिटेल्स में प्रदान करने वाले हैं.
UPSC CSE Prelims 2024 Overview
Exam Conducting Body | Union Public Service Commission (UPSC) |
Exam | UPSC Civil Services Examination |
UPSC Website | upsc.gov.in / upsconline.nic.in |
Mode of Application | Online |
Application Fee | General/OBC/EWS – ₹100 |
SC/ST/Ex-Servicemen/PwBD/Women – Fee exemption available | |
Mode of Payment | Online (Debit Card/Credit Card, Internet Banking, IMPS, Cash Card/Mobile Wallet) and through Bank Challan |
Total Vacancies | To be announced |
UPSC CSE Prelims 2024 Date
इस एग्ज्मा से जुडी कुछ महत्वपूर्ण तिथि इस प्रकार होने वाली हैं.
Event | Date (Expected) |
UPSC IAS Notification 2024 | February 14, 2024 |
UPSC IAS 2024 Prelims Online Application Starts | February 14, 2024 |
Last Date for UPSC Application 2024 | March 5, 2024 |
IAS Application Correction Facility | February 5-11, 2024 |
UPSC IAS 2024 Preliminary Exam Date | May 26, 2024 |
UPSC IAS 2024 Mains Application Starts | To be notified |
Mains Exam Date | September 20, 2024 |
UPSC IAS 2024 Interview Date | To be notified |
UPSC CSE Prelims 2024 Age Limit
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
- अधिकतम आयु 32 वर्ष
UPSC CSE Prelims 2024 Education
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्याल्य और यूनिवर्सिटी से ग्रेज्युएशन की डिग्री होनी जरूरी हैं. इसी डिग्री के आधार पर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शामिल हो सकते हैं.
UPSC CSE Prelims 2024 Selection Process
- लिखित एग्जाम
- पर्सनल इंटरव्यू
- पहली लिखित एग्जाम पास होने के बाद मुख्य परीक्षा
- मुख्य परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद फाइनल सेलेक्शन
- फ़ाइनल सेलेक्शन के लिए पर्सनल इंटरव्यू का फिर से आयोजन होगा.
उपरोक्त चरण से गुजरने के बाद आपको नौकरी के लिए नियुक्त किया जायेगा.
UPSC CSE Prelims 2024 Document
परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डोक्युमेंट होने जरूरी हैं. जो कुछ इस प्रकार होने वाले हैं.
- Valid email ID and mobile number.
- Scanned image and signature as per dimensions specified by UPSC.
- Valid photo identification details.
- Other necessary documents (if applicable).
- Personal and educational details.
- Payment details – debit/credit card, etc.
UPSC CSE Prelims 2024 Application Fees
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको फीस भुगतान करना होगा. जो कुछ इस प्रकार होने वाला हैं.
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रूपये शुल्क देना होगा.
- SC, ST, महिला और दिव्यांग के लिए ऑनलाइन आवेदन निशुल्क रहने वाला हैं.
UPSC CSE Prelims 2024 Online Apply
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करे:
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं.
- अब होम पेज पर “Whats New” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपको “परीक्षा अधिसूचना सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब “न्यू पेज” ओपन होगा जिसमे उम्मदीवार को अपना “रजिस्ट्रेशन” करवाना हैं.
- अब रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको अकाउंट में “लॉग इन” होना हैं.
- अब आपकी स्क्रीन पर “एप्लीकेशन फॉर्म” ओपन होगा.
- आपको इस “फॉर्म” को सही तरीके से बीना किसी गलती के ध्यानपूर्वक भर लेना हैं.
- इसके बाद मांगे गए “डोक्युमेंट” को “स्कैन” करके “अपलोड” करे.
- अब अपनी “कैटेगरी” का चुनाव करे और फीस का भुगतान करे.
- अंत में “सबमिट” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब फॉर्म की “प्रिंट” निकलाकर अपने पास सुरक्षित रखे.
तो इस आसान से प्रक्रिया से आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा. ध्यान रखे की 5 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन होगा. आप आखिती तारीख के पहले पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर ले.
ऑनलाइन आवेदन हो जाने के बाद विभाग के द्वारा परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. जिसके बारे में हम आपको हमारी इसी वेबसाइट में जानकारी प्रदान करेगे. धन्यवाद