5G फोन की लोकप्रियता इन दिनों खूब बढ़ती जा रही है। हर किसी के हाथ में इन दिनों ये 5G फोन देखने को मिल रहा है। वही इस बीच वीवो (Vivo) ने भी अपना नया Vivo V27 Pro 5G स्मार्टफोन लांच किया है। इसमें शानदार कैमरे के साथ दमदार बैटरी भी है। आगे हम आपको Vivo V27 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है।
जाने इस फोन की खासियत
Vivo V27 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78 inch फूल एचडी प्लस 3D कर्व्ड डिस्प्ले (Full HD Plus 3D curved display) दिया गया है, जो की 120 Hz रिफ्रेश रेट (120 Hz refresh rate) और 2400 x 1080 पिक्सेल रेज़लुशन (pixel resolution) के साथ आता है। वही आपको इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 8200 ओक्टा कोर प्रोसेसर (octa core processor) दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम (Android 13 operating system) है।
ट्रिपल कैमरा सेटअप
Vivo V27 Pro स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप (triple camera setup) है, जिसका प्राथमिक कैमरा 50 मेगापिक्सेल (50 megapixel) OIS कैमरा और 8 मेगापिक्सेल वाइड एंगल कैमरा (megapixel wide angle camera) और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा (2 megapixel macro camera) दिया गया है। वही वीवो (Vivo) मोबाइल में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50 मेगापिक्सेल (50 megapixel) का कैमरा देखने को मिल जाता है।
मिलेगी इसमें दमदार बैटरी
Vivo V27 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 4600mAh की दमदार बैटरी दी गयी है, जो की 66W फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Vivo V27 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। जिसके पहले वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज (8GB RAM and 128GB storage) वाले वैरिएंट की कीमत 37,999 रूपये और 12GB RAM और 256GB (12GB RAM and 256GB) स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 43,990 रूपये है।