वर्तमान समय में देश -विदेश की बड़ी-बड़ी कम्पनिया मार्केट में नए -नए मोबाइल फोन लॉन्च कर रही है। वही युवा पीढ़ी से लेकर हर किसी को इन मोबाइल फोन का खूब क्रेज है। जिसे खरीदना भी ग्राहक खूब पसंद करते है। तभी तो मार्केट में नया फोन आते ही लेने के लिए ग्राहकों की होड़ लग जाती है। अब इसी कड़ी में वीवो (Vivo) का एक नया स्मार्टफोन बेंचमार्क सामने आया है।
इस स्मार्टफोन के साथ ही चीन के रेडियो सर्टिफिकेशन (Radio Certification) पर भी स्पॉट किया जा चुका है। जहाँ इस फोन का मॉडल नम्बर दोनों ही सर्टिफिकेशन पर पहचाना गया है। जिसमे बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन वीवो एक्स100एस प्रो (Vivo X100S Pro) हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो इसमें किस प्रकार से स्पेसिफिकेशंस नज़र आ सकता है, आगे इसके बारे आपको हम आपको इस आर्टिकल से बताएंगे। तो चलिए जानते है, इस स्मार्टफोन के बारे में।
Brand | Vivo |
Model name | X100 Pro |
Announced | 4Q 2023 |
Internal memory | 256 GB, 512 GB, 1000 GB |
RAM memory | 12 GB, 16 GB |
वीवो एक्स100एस प्रो (Vivo X100S Pro) कंपनी की वीवो एक्स100 (Vivo X100) सीरीज में नया वर्जन हो सकता है। इसके बारे में वीवो (Vivo) के एक नए मोबाइल डिवाइस से आप जान सकते है। जहाँ V2324HA मॉडल नम्बर के साथ यह डिवाइस स्पॉट हुआ है जो कि गीकबेंच पर नज़र आया है। इस मोबाइल फोन को चाइना रेडियो सर्टिफिकेशन (China Radio certification) में भी देखा गया है लेकिन वहां इस बारे में कोई सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त नहीं होती है, लेकिन गीकबेंच मोबाइल फोन के बारे में कई चीजें बताता है।
वीवो वी2324एचए (Vivo V2324HA) में ऑक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) बताया गया है। इसमें एक कोर 3.4GHz Cortex-X4 है, तीन कोर 2.85GHz Cortex-X4 हैं, और चार कोर 2.0GHz Cortex-A720 हैं। इस मोबाइल फोन का जीपीयू (GPU) यहां Immortalis-G720 MC12 के नाम से सूचीवद्ध किया गया है जो कि 1300MHz पर क्लॉक किया गया है। इसे डीमेंसिटी (Dimensity) 9300 चिपसेट कहा जा रहा है। जहां यह मोबाइल फोन वीवो एक्स100 प्रो प्लस (Vivo X100 Pro Plus) के साथ बाज़ारो में लॉन्च हो सकता है।
वीवो एक्स100 प्रो (Vivo X100 Pro) के बारे में बताये तो यह डबल सिम मोबाइल फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 (Funtouch OS 14) पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर (Dimensity 9300 Processor) से लैस है और वीवो (Vivo) की नई वी3 (V3) इमेजिंग चिप से भी लैस है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और G720 जीपी यू दिया गया है।
वीवो एक्स100 प्रो (Vivo X100 Pro) में Zeiss की ब्रैंडिंग वाली ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) सेटअप है। मेन सेंसर ओआईएस (OIS) (Optical Image Stabilization) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX989 1 इंच सेंसर है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (Ultra Wide Angle Camera) और 50 मेगापिक्सल का सुपर-टेलीफोटो कैमरा (Super-Telephoto Camera) दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा इस मोबाइल फोन में दिया गया है। इस स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। वीवो एक्स100 प्रो (Vivo X100 Pro) में 100W की Wired fast charging सपोर्ट है। इस फोन में 5,400mAh की बैटरी भी मिल सकती है।