Railway News: होली साल का एक बड़ा त्यौहार माना जाता हैं. अब आने वाले कुछ ही दिनों में यानी 25 मार्च के दिन होली का त्यौहार हैं. इस दिन काफी लोग नौकरी से छुट्टी लेकर होली का पर्व मनाने के लिए अपने घर जाते हैं.
काफी लोग अपने घर से दूर नौकरी करने के लिए जाते हैं. लेकिन होली के त्यौहार में अपने घर पर जाकर परिवार के साथ होली मनाना पसंद करते हैं.
लेकिन त्यौहार में सबसे बड़ी परेशानी है की रेलवे की टिकट जल्दी नही मिलती हैं. क्योंकि इन दिनों में काफी लोग ट्रेवलिंग करते होते हैं. टिकट बुक करवाने के पीछे लोगो का घंटो का समय बर्बाद हो जाता हैं.
अगर आप भी होली का त्यौहार मनाने के लिए अपने घर पर जाने का सोच रहे है और आपको रेलवे की कंफर्ट टिकट नही मिल रही हैं. तो आप इस पोस्ट में बताए गए अनुसार टिकट बुक करवाते हैं. तो आपकी टिकट कंफर्म बुक हो सकती हैं.
रेलवे टिकट करवा रहे है इन बातो का रखे ध्यान
रेलवे टिकट करवाने में कुछ लोग गडबडी कर देते हैं. ऐसे में आपको रेलवे के कुछ नियमो को ध्यान में रखना होगा. ताकि रेलवे टिकट करवाने में आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
रेलवे टिकट करवाने से पहले कुछ नियम को ध्यान से पढ़ ले. जो हमने नीचे बताये हैं.
- रेलवे के नियम के अनुसार आप यात्रा की तारीख से 120 दिन पहेल रेलवे टिकट करवा सकते हैं. यानी की आप 4 महीने पहले से अपनी टिकट करवा सकते हैं.
- अगर आपको रेलवे में तत्काल टिकट करवाना हैं. तो आप यात्रा की तारीख से एक दिन पहले भी तत्काल टिकट करवा सकते हैं.
- अगर आप रेलवे में ऐसी क्लास टिकट बुक करवाना चाहते हैं. तो रेलवे के नियमानुसार सुबह के 10 बजे से आप टिकट करवा सकते हैं.
- अगर आपको स्लीपर क्लास के लिए र्रेल्वे टिकट करवाना हैं. तो आपको सुबह 11 बजे टिकट करवाना होता हैं.
- आपक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट करवा सकते हैं.
- यह रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ है.
उपरोक्त सभी रेलवे के कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं. काफी लोगो को इन सभी नियम के बारे में पता नही होता हैं. इस वजह से कई बार गलत वेबसाइट या गलत समय का चुनाव करके टिकट बुक करवाते हैं. इस कारण कई बार आपकी टिकट कंफर्म नही हो पाती हैं.
आप वेबसाइट के लिए अलावा रेलवे की ऑफिशियल एप्स पर जाकर भी अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं. अगर आप IRCTC की एप्स पर जाकर टिकट बुक करवाते हैं. तो कंफर्म होने के चांसिज ज्यादा होते हैं.
IRCTC एप्स से तत्काल टिकट बुक करवाने का तरीका
- सबसे पहले आपको IRCTC Railway Conect एप्स पर जाना हैं.
- अब आपको इस एप में लॉग इन होना हैं.
- अब आपको अपना User Name, Pasword और कैप्चा को भरके आगे बढना हैं.
- अब इस एप के माध्यम से अपनी रेलवे, शहर और मांगी गई जानकारी को भरकर अपना रेलवे टिकट बुक करवा सकते हैं.
लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे की आपने IRCTC की एप पर आपना पंजीकरण नही करवाया हैं. तो सबसे पहले अपना मोबाइल दर्ज करने पंजीकरण करवा ले. इससे आप IRCTC की एप पर आसानी से लॉग इन हो सकते हैं.
रेलवे टिकट बुक करवाने के बाद आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट और एप जाकर अपनी टिकट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
अगर आप उपरोक्त नियम का पालन करते हुए और बताये गये तरीके से रेलवे टिकट करवाते हैं. तो आपकी रेलवे टिकट आसानी से बुक होकर कंफर्म हो जाएगी.