आज के समय दुनिया भर में करोड़ों यूज़र्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और कंपनी अपने यूज़र्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स इंट्रोड्यूज करती रहती है। इसी बीच खबर निकलकर आ रही है कि बहुत ही जल्द व्हाट्सएप एक नए फीचर को रोल आउट करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सप्प द्वारा थर्ड पार्टी चैट्स को ऑन और ऑफ करने वाले फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिन मेटा द्वारा जल्द ही इस फीचर को भी रोलआउट किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में WhatsApp ने एलान किया था कि वह यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट ऐक्ट को फॉलो करने हेतु थर्ड पार्टी ऍप्स पर मेसेजिंग की सुविधा ऑफर करने वाला है, जिसकी पिछले 2 साल से टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर के आ जाने से WhatsApp यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर मेसेज और अन्य फाइल्स भेज पाएंगे।
WhatsApp में मिलेगा थर्ड पार्टी मेसेज को ऑन/ऑफ करने का ऑप्शन
कुछ यूज़र्स के लिए WhatsApp द्वारा पेश किया जाने वाला यह फीचर काम का साबित हो सकता है, लेकिन ज्यादातर यूज़र्स के लिए यह ऑप्शन कुछ ख़ास काम आने वाला नहीं दिखता। हालाँकि इसके बावजूद मेटा ने इस फीचर को लाने की तैयारी कर ली है। WhatsApp द्वारा थर्ड पार्टी ऍप्स पर मेसेज भेजने की सुविधा काफी काम की साबित होने वाली है, क्योंकि इससे यूज़र्स को उन लोगों से जुड़ने में आसानी होगी जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
अब इस नए फीचर के आ जाने के बाद थर्ड पार्टी मेसेज फीचर को ऑफ रखने वाले यूज़र्स अन्य प्लैटफॉर्म्स पर मेसेज नहीं भेज पाएंगे और ना ही दूसरे प्लैटफॉर्म्स से उनके पास कोई मेसेज आएगा। इस बारे में WABetaInfo ने जानकारी देते हुए बताया कि थर्ड पार्टी चैट्स को ऑफ और ऑन करने के लिए नया फीचर लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में इसका स्टेबल वर्जन रोलआउट किया जा सकता है।