WPL 24 Live: WPL season 2 का दसवां मुकाबला M. Chinnaswamy Stadium में Delhi Capitals और Gujarat Giants के बीच खेला गया जिसमें DC नें 25 रनों से जीत अर्जित की। गुजरात नें टॉस जीत कर पहले गेंदवाजी का निर्णय लिया। Capitals नें पहले बल्लेवाजी करते हुए 163 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बनाया जिसका पीछा करने उतरी Gujarat Giants 20 ओवरों में कुल 138 रन ही बना सकी और 25 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
WPL Season 2 Live: Meg Lanning नें खेली शानदार 55 रनों की पारी
Delhi Capitals की ओपनर बल्लेवाज Meg Lanning नें शानदार बल्लेवाजी का प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। Delhi का पहला विकेट केवल 20 रनों के स्कोर पर ही गिर गया था जिसके बाद Lanning और Capsey नें मिल कर 38 रनों की साझेदारी की। Annabel Sutherland नें भी टीम के लिए 12 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रनों का अमूल्य योगदान दिया।
Meghna Singh की शानदार गेंदवाजी, झटके 4 विकेट
Gujarat Giants की ओर से शानदार गेंदवाजी का प्रदर्शन करते हुए Meghna Singh नें 4 ओवरों में 37 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए वहीं Ashleigh Gardener को भी 2 सफलताएं प्राप्त हुई। Delhi Capitals की तरफ से Jess Jonassen नें अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं Radha Yadav नें भी 5.00 की economy rate से 4 ओवर में 20 रन खर्चे साथ ही 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
इस जीत के साथ Delhi Capitals WPL Points Table में पहले स्थान पर आ गयी है। Delhi नें 4 मुकाबलों में 3 में जीत हासिल की है और 6 points एवं +1.251 के Net run rate से पहले पायदान पर बरकरार है।