Xiaomi 14 5G Smartphone Kimat: Xiaomi ने लॉन्च किया है अब तक का सबसे तगड़ा 5G स्मार्टफोन. इसमें आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 50 मेगापिक्सल का DSLR जैसा धाकड़ कैमरा देखने को मिल जाएगा जो आपको खतरनाक फोटो निकाल कर देगा फोन में आपको तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो आपको खतरनाक परफॉर्मेंस देगा. तो चलिए और विस्तार से बात करते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन कर फीचर्स के बारे में.
Xiaomi 14 5G – Highlights
Ram and storage | 8GB / 12GB + 256GB / 512GB |
Battery | 4600mAH (90W) |
Display | 6.36 इंच का LTPO OLED |
Rear camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP |
Front camera | 32 MP |
connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) |
Xiaomi 14 5G Display
Xiaomi 14 5G Display : Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन मे आपको 6.36 इंच का LTPO OLED डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा तथा 120Hz की रिफ्रेश रेट में यह काम करता है इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.
Contents
Xiaomi 14 5G Processor
Xiaomi 14 5G Processor : Xiaomi 14 5G फोन में हमको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा.
Xiaomi 14 5G Ram and storage
Xiaomi 14 5G Ram and Storage : Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन में हमे 8GB / 12GB का रैम तथा 256 GB / 512 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 21GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.
Xiaomi 14 5G Camera
Xiaomi 14 5G Camera : Xiaomi 14 5G मैं हमको 3 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 50 MP + 50 MP + 50 MP जिससे आप (1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसके सेल्फी के लिए हमें 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा
Xiaomi 14 5G Battery and software
Xiaomi 14 5G Battery and Software : Xiaomi 14 5G स्मार्टफोन के अंदर हमको 4,500mAH का बैटरी दी जाएगी जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V14 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Xiaomi 14 5G Price
Xiaomi 14 5G Price : बात करते है इस फ़ोन के price के बारे में इसका नार्मल price हमे 69,999 रूपये देखने को मिलता है. लेकिन इसमे आपको कुछ बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा. जैसा की आपको लिखा गया है.
- इस फ़ोन की 8GB + 256GB वाली वेरिएंट 59,999 रूपये में मिलगी. तथा 12GB + 512GB वाली स्टोरेज की कीमत 69,999 रूपये देखने को मिलती है.
- यदि आप किसी बैंक ऑफर के साथ इस फोन को परचेस करते हो तो आपको लगभग 1000 – 2500 रुपए का बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.
- इस फोन को आप 11,667 रूपये के Monthly EMI ऑप्शन में परचेस कर सकते हो. यह किस्त आपका 6 महीने तक चलेगा।