चीनी कंपनी Xiaomi को आपने अभी तक सिर्फ मोबाइल फोन के लिए जाना है, क्युकी Xiaomi पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कंपनी में से एक है, ऐसे में यह अपना कारोबार में विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में भी आने वाली है.
Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दे की इसकी पहली इलेक्ट्रिक कार, SU7, चीन के स्टोर्स में आ चुकी है, 28 दिसंबर को लॉन्च के बाद अब कंपनी ने स्टोर्स में डिस्प्ले शुरू कर दी है. साथ ही इसकी कीमत की भी घोषणा कंपनी द्वारा की जा चुकी है, आइये जानते हैं, Xiaomi SU7 कार की इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत के बारे में,,
Contents
Xiaomi su7 Specifications –
Type – | 4 door sedan, 5 seats |
Power | RWD 220 kW (295 hp) |
Torque | 400 Nm (295 lb-ft) |
Capacity | 73.6 kWh total |
Range | 668 km CLTC |
मजबूत इलेक्ट्रिक कार
Xiaomi कंपनी द्वारा दावा किया गया है, कि Xiaomi SU7 कार देखने में जितनी सुंदर होगी, चलने में भी उतनी स्मार्ट होगी और इसमें कई तरह के नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जो कि, इसे और भी पावरफुल बनाते है। इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है. आज कंपनी दुनिया के शीर्ष पांच वाहन निर्माताओं में से एक बनना चाहती है और आने वाले समय में यह टेस्ला को टक्कर दे सकती है।
Xiaomi SU7 की 668 किमी रेंज
Xiaomi SU7 कार टेस्ला की मॉडल से काफी अलग है, और यह ज्यादा रेंज देने में सक्षम होगी। यह कार दो वर्जन में आएगी। पहले में एक बार चार्ज करने पर 668 किमी (415 मील) तक की ड्राइविंग रेंज होगी, जबकि दूसरे में 800 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा किया जा रहा है.
10 बिलियन डॉलर का निवेश
Xiaomi आने वाले समय में इस मार्किट में लगभग 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने का दावा कर रही है। वही इसकी कारों का उत्पादन बीजिंग कारखाने में राज्य के स्वामित्व वाली वाहन निर्माता BAIC समूह की एक इकाई द्वारा किया जाने वाला है, जिसकी वार्षिक क्षमता 200,000 वाहनों की है।
Xiaomi SU7 की कीमत
Xiaomi कंपनी की तरफ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा इसकी कीमत लगभग 5 लाख युवान तकरीबन भारतीय रूपए में 58 लख रुपए तक बताई जा रही है, वही पहली बार है जब कंपनी ने इस कार की प्राइस को घोषित किया है।