अगर आप अपने लिए एक ऐसा लैपटॉप खोज रहे हो जिसमें आपके लिए सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स मिल जाए जो आपको चाहिए तो आज मैं आपके लिए ZEBRONICS का एक ऐसा ही लैपटॉप लेकर आया हूं जो शायद आपको पसंद आ सकता है क्योंकि इस लैपटॉप में आपको 8GB का रैम और 512gb का एसडी स्टोरेज देखने को मिल जाता है साथ ही इस लैपटॉप में लेटेस्ट विंडो 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा इस लैपटॉप का साइज फुल स्क्रीन होने वाला है और यह लैपटॉप देखने में काफी प्रीमियम लगेगा आज जो मैं आप सभी के लिए लैपटॉप लाया हूं यह लैपटॉप जिब्रान ब्रांड का है जेब्रोनिक ने हाल ही में यह लैपटॉप लॉन्च किया है इसीलिए यह लेटेस्ट लैपटॉप है लिए विस्तार से आपको इस लैपटॉप की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बताते हूं
ZEBRONICS NBC 1S Design
Zebronics NBC 1S Design: सबसे पहले हम बात करते हैं इस लैपटॉप के डिजाइन और बॉडी के बारे में तो इस लैपटॉप के बॉडी की बात करें तो यह लैपटॉप अल्युमिनियम मैटेरियल का बना हुआ है इस लैपटॉप में आपको काफी मजबूत बॉडी देखने को मिल जाता है और इस लैपटॉप का डिजाइन भी काफी बढ़िया है जो कि आपको एक प्रीमियम लुक देगा इसके साथ ही साथ अगर हम बात करें इस लैपटॉप के वजन के बारे में तो यह लैपटॉप 1.6kg का है जिसे आप एक नॉर्मल लाइट वेट लैपटॉप का सकते हैं
Contents
ZEBRONICS NBC 1S Display
बात करें Zebronics के इस लैपटॉप के डिस्प्ले के बारे में तो इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की एचडी डिस्पले देखने को मिलेगा जिसका एक्सपेक्टेड रेशों 16:9 होगा इस लैपटॉप में आपको 1920 * 1080 का पिक्सल्स मिलेगा. इसी के साथ यह लैपटॉप 300 नीड्स की ब्राइटनेस के साथ आती है
ZEBRONICS NBC 1S Battery
यदि बात करें इस लैपटॉप के बैटरी की बैकअप के बारे में तो इस लैपटॉप में आपको 5 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है और 38.5Wh का टाइप सी चार्जिंग मिलेगा अगर आप इस लैपटॉप को चार्ज करते हो तो 90 मिनट में 70% चार्ज हो जाएगा
ZEBRONICS NBC 1S Ram & Storage
बात करते हैं हम इस लैपटॉप के इंटरनल स्टोरेज और रैम के बारे में यहां पर आपको 8GB 3200MHz LPDDR4 का रैम मिल जाएगा और इसके साथ ही 512GB M.2 SATA SSD देखने को मिलेगी. जो कि काफी अच्छी बात है SSD होने की वजह से यह लैपटॉप आपका काफी फास्ट काम करेगा.
ZEBRONICS NBC 1S Review and Specifications
यदि आपने अब तक इस लैपटॉप के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे me जान लिया है तो आगे हम सभी बात करते हैं इस लैपटॉप के परफॉर्मेंस के बारे में इस लैपटॉप में आपको Core i3 11th Gen 1125G4 देखने को मिलता है यह लैपटॉप विंडोज 11 के साथ आता है.
अब हम बात कर लेते हैं थोड़े से हैवी चीजों के बारे में जैसे:-
ZEBRONICS NBC 1S लैपटॉप को आप एक नॉर्मल लैपटॉप बोल सकते हो क्योंकि इस लैपटॉप में आप ज्यादा हैवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे तो चलिए जानते हैं किस टाइप की सॉफ्टवेयर आप चला सकते हो और कौन सी सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते हो.
- अगर आपको लैपटॉप में गेम खेलना काफी पसंद है और आप इस लैपटॉप को गेम खेलने के लिए खरीदना चाहते हो तो मैं आपको यहां पर बता दूं कि यह लैपटॉप आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस लैपटॉप में हैवी गेम्स बिल्कुल भी खेला नहीं जा सकता है जैसे कि GTA 5 व God of War.
- अगर आप इस लैपटॉप को वीडियो एडिटिंग के परपस से खरीदना चाहते हो तो भी मैं आपको यहां पर बता दूं कि यह लैपटॉप आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इस लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग वाले सॉफ्टवेयर जैसे वंडर शेयर फिल्मोड़ा, प्रीमियर प्रो जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर नहीं चलते हैं किंतु फिर भी आप इसमें इस टाइप की सॉफ्टवेयर को चलाने की कोशिश करेंगे तो यह लैपटॉप आपका हैंग हो सकता है.
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.