Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन के लिए सभी टीमें जमकर तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच एक टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम का एक स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी करना पड़ा है।
IPL 2024 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी जेसन रॉय इस सीजन से बाहर हो गए हैं। जेसन रॉय ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2024 में ना खेलने का फैसला लिया है। बता दें पिछले सीजन जेसन रॉय टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल हुए थे। जेसन रॉय को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में लिया गया था।
इस स्टार खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री
जेसन रॉय की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट को टीम में शामिल किया है। बता दें फिल साल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब उनकी आईपीएल में वापसी हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20I शतक लगाए थे।
🚨 NEWS 🚨
KKR name Phil Salt as replacement for Jason Roy.
Details 🔽 #TATAIPL | @KKRiders https://t.co/KjezlTn4b8
— IndianPremierLeague (@IPL) March 10, 2024
IPL 2024 के लिए KKR का स्क्वॉड
नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, श्रीकर भरत, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, शाकिब हुसैन।