अगर आपको भी बीएमडबल्यू की कार्स पसंद है तो आपको बता दे की लग्जरी ब्रांड ने अपनी अपनी BMW X1 की कीमतों मे बढ़ोतरी कर दी है | इसकी कीमतों मे इतनी बढ़ोतरी की गई है की जिसमे एक बाइक आ जाए | बाकी इसकी पूरी जानकारी हम नीचे देखने वाले है लेकिन उससे पहले बता दे की बीएमडबल्यू की ये कार मात्र 9.2 सेकंड मे 0 से 100 की स्पीड लेती है | और इसमे भर भर के फीचर दिए गए है | और इस कार का सीधा मुकाबला मार्केट मे मौजूद ऑडी q3 से होता है |
BMW X1 की बढ़ी कीमत
बता दे की बीएमडबल्यू काफी लग्जरी ब्रांड है जिसकी कारों की कीमत करोड़ों मे भी है | हाल ही मे कंपनी ने अपनी BMW X1 की कीमतों मे 90 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है | जिसके बाद अब इस धाकड़ कार की एक्स-शोरूम कीमत 49.50 लाख से शुरू होती है | और 52.10 लाख तक जाती है | मार्केट मे इस कार के कुल 2 वेरिएंट ही मौजूद है |
Contents
ये है इसका धाकड़ इंजन
अगर बात की जाए इस रथ के इंजन की तो इसमे दो इंजन ऑप्शन दिए गए है जिसमे पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 136 ps की पावर और 230 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है और दूसरा 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो की 150 ps की पॉवर और 360 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है | इन दोनों इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है |
और इस बीएमडबल्यू की इस एसयूवी की खास बात ये है की पेट्रोल इंजन के साथ ये कार 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 9.2 सेकंड में पकड़ लेती है और डीजल इंजन के साथ 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने मे मात्र 8.9 सेकंड का समय लगता है | साथ ही इसकी एक और भी खास बात है की ये 20 kmpl की माइलिज देने मे सक्षम है |
BMW X1 Feature
कंपनी ने BMW X1 मे हमे काफी भर भर के फीचर दिए गए है | इसमे हमे ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है इसके अलावा इसमे लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और बीएमडब्ल्यू का नेविगेशन जैसे फीचर स्टैन्डर्ड दिए गए है | इसके अलावा इसमे पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है साथ ही आगे मसाज फंक्शन वाली इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट दी गई है | इसके अलावा इस कार मे 205 वॉट 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है |
BMW X1 सैफ्टी मे भी है सबसे आगे
वही अगर बात की जाए इसकी सैफ्टी की तो इसमे adas फीचर भी दिया गया है जिसके तहत इसमे फ्रंट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और एक्टिव फीडबैक और मैन्युअल स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं | इसके अलावा पसेन्जर की सैफ्टी के लिए इसमे बहुत से एरबैग दिए गए है और कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और एबीएस के साथ ब्रेक असिस्ट फंक्शन जैसे फीचर भी दिए गए है |
BMW X1 Storage and Specification
BMW X1 एक 5 सीटर एसयूवी है जिसके अंदर लगेज रखने के लिए 476 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है | इसके अलावा तेल डालने के लिए इसमे 51 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी दी गई है और ये कार 219 kmph की टॉप स्पीड के साथ दौड़ सकती है |
BMW X1 Rivals
BMW X1 काफी अच्छी कार है जिसका मुकाबला मार्केट मे मौजूद मर्सिडीज बेंज जीएलए, वोल्वो एक्ससी40 और ऑडी क्यू3 जैसी कारों को टक्कर देती है |