दीपिका पादुकोण हाल ही में 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके पास इस साल और भी कई फिल्में पाइप लाइन में हैं. वहीं, दीपिका एक ऐसी एक्ट्रेस बन गईं हैं, जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में बाकी एक्ट्रेसेस के मुकाबले 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं हैं.
साल 2023 में ‘जवान’और ‘पठान’, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब दीपिका पादुकोण ने 2024 की शुरुआत भी धुआंधार की है. उनकी फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आई हैं. ‘फाइटर’ से दीपिका और ऋतिक ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है. पहली बार साथ आई इस जोड़ी को लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. इस एक्शन फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. दीपिका की ये कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसने कम समय में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके पहले भी उनकी कई फिल्में ऐसी ही कमाई कर चुकी हैं.
अगर कहा जाए कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस बन गईं हैं तो ये गलत नहीं होगा. उन्होंने इस मामले में कटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते साल आई फिल्म ‘पठान’ ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. इसमें दीपिका शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं. ये उनकी 9वीं 100 करोड़ी फिल्म थी.
दीपिका ने कटरीना को दी मात
वहीं, ‘टाइगर 3’ के साथ कटरीना की भी 9 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं. लेकिन, अब दीपिका ने कटरीना को पीछे छोड़ दिया क्योंकि उनकी ‘फाइटर’ ने भी 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. इस तरह से उनके पास अब 10, 100 करोड़ी फिल्में हो गई हैं. इसलिए, अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बन गईं हैं.
दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वहीं बात करें, दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वो जल्द ही नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साउथ फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा, उनके पास इसी साल रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. साथ ही, वो हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में भी दिख सकती हैं.