iPhone 14: आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी यदि आपको आईफोन लेने के बारे में सोच रहे थे तो आप सिर्फ ₹20,459 देकर आईफोन 14 अपने घर ला सकते हो बताते हैं. फोन का परफॉर्मेंस आपको पता ही है यह कमाल का है तथा कैमरा आपको DSLR से भी बेजोड़ देखने को मिल जाएगा. चलिए विस्तार से जानते हैं आप कैसे इस फोन को मात्र ₹20,459 रुपए लेकर घर ला सकते हो.
iPhone 14 – Highlight
Ram and storage | 6GB + 128GB / 256GB / 512GB |
Battery | 3279 mAh (12.68W) |
Display | 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED |
Rear camera | 12MP + 12MP |
Front camera | 12MP |
connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Apple A15 Bionic (5 nm) |
iPhone 14 Display
iPhone 14 Display : iPhone 14 स्मार्टफोन मे आपको 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा तथा 120Hz की रिफ्रेश रेट में यह काम करता है इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें Ceramic Shield glass का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.
Contents
iPhone 14 Processor
iPhone 14 Processor : iPhone 14 फोन में हमको Apple A15 Bionic (5 nm) का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा.
iPhone 14 Ram and storage
iPhone 14 Ram and Storage : iPhone 14 स्मार्टफोन में हमे 6GB का रैम तथा 128GB / 256GB / 512GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. इसमें आप अलग से SD Card नही लगा सकते हो.
iPhone 14 Camera
iPhone 14 Camera : iPhone 14 मैं हमको 2 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 12MP + 12 MP जिससे आप (4K@24/25/30/60fps, 1080p@25/30/60/120/240fps, HDR, Dolby Vision HDR (up to 60fps), Cinematic mode (4K@30fps), stereo sound rec.) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसके सेल्फी के लिए हमें 12 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा
iPhone 14 Battery and software
iPhone 14 Battery and Software : iPhone 14 स्मार्टफोन के अंदर हमको 3279mAH का बैटरी दी जाएगी जो 12W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन iOS 16 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
iPhone 14 Price
iPhone 14 Price : बात करते है इस फ़ोन के price के बारे में इसका नार्मल price हमे 59,999 रूपये देखने को मिलता है. लेकिन इसमे आपको कुछ बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा. जैसा की आपको लिखा गया है.
- यदि आप किसी बैंक ऑफर के साथ इस फोन को परचेस करते हो तो आपको लगभग 1000 – 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.
- इस फोन को आप 20,459 रूपये के Monthly EMI ऑप्शन में परचेस कर सकते हो. यह किस्त आपका 3 महीने तक चलेगा।