Credit Card Overlimit: आज के समय में Credit Card का होना आम बात हो गई हैं. लगभग हर किसी के पास कम से कम किसी भी एक बैंक का Credit Card तो होता ही हैं. Credit Card की ख़ास बात यह है की Credit Card हमे इमरजेंसी में काफी हेल्पफुल साबित होता हैं.
इसके अलावा Credit Card के साथ साथ विभिन्न प्रकार की डिस्काउंट और कैश बैक आदि भी दिए जाते हैं. Credit Card से खर्चा करने के बाद उसका भुगतान करने के लिए हमे लगभग 45 से 50 दिन की मोहलत भी जाती हैं. इसलिए देखा जाए तो Credit Card से हमें ढेर सारे फायदे ही मिलते हैं.
लेकिन Credit Card को लेकर एक समस्या हमेशा ही बनी रहती हैं और वह है Credit Card की लिमिट. आप जब भी Credit Card लेते है तो बैंक के द्वारा लिमिट तय की जाती हैं. आप तय गई लिमिट से अधिक Credit Card से खर्चा नही कर सकते हैं और यह समस्या बहुत ही बड़ी हैं.
ऐसे में आपके मन में भी एक सवाल हमेशा आ आता होगा की क्या हम Credit Card की तय लिमिट से अधिक खर्चा कर सकते हैं. इस बारे में भी RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) ने कुछ नियम बनाये हैं. जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. इसलिए आज की हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
क्या लिमिट खत्म होने के बाद Credit Card से खर्चा कर सकते है?
जी अगर आप चाहे तो Credit Card की तय लिमिट से अधिक खर्चा कर सकते हैं. RBI की गाइडलाइन के मुताबिक अगर आप Credit Card की तय लिमिट से खर्चा करना चाहते है यानी की ओवरलिमिट खर्चा करना चाहते हैं. तो आप ऐसा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ काम करना होता हैं.
अगर आप Credit Card की तय लिमिट से अधिक खर्चा करना चाहते है. तो इसके लिए आपको बैंक या Credit Card कंपनी से सहमती लेनी होगी.
इसके लिए आप बैंक या Credit Card कंपनी से बात कर सकते हैं. अगर बैंक या Credit Card कंपनी से आपको सहमती मिल जाती हैं. तो आप Credit Card की तय लिमिट से अधिक खर्चा कर सकते हैं.
लेकिन जब भी बैंक और Credit Card कंपनी चाहे तब यह सुविधा बंद कर सकती हैं.
कितना लगेगा चार्ज
अगर आप इसके लिए सहमती लेते हैं. तो आपको इसके लिए कुछ चार्ज भी देना पड़ सकता हैं. यह चार्ज आपकी ओवरलिमिट अमाउंट पर लगाया जा सकता हैं. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपको चार्ज देना होगा. यह सर्विस बिलकुल भी फ्री नहीं हैं.
इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ेगा
लेकिन अगर आप ऐसा करवाते है. तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं. अगर आप तय लिमिट से अधिक खर्चा Credit Card से कर रहे हैं. तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है.
इसका सीधा असर क्रेडिट स्कोर पड़ता हैं और क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ना आपके लिए अच्छी बात नही हैं. इससे आपको भविष्य में लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.
अगर शोर्ट में कहा जाए तो Credit Card की ओवर लिमिट को बढ़ाना या फिर Credit Card की तय लिमिट से अधिक खर्चा करना अच्छा नही माना जाता हैं. लेकिन इमरजेंसी में इस सुविधा भी आपके लिए कही बार हेल्पफुल साबित हो सकती हैं.