रांची टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, इंग्लैंड नें पहली पारी में ही 353 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया था वहीं भारतीय टीम नें पारी की शुरुआत में ही Rohit Sharma का विकेट गँवा दिया था।
161 रनों पर भारत की आधी पारी समाप्त हो चुकी थी ऐसे में इंग्लैंड मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा था। Dhruv Jurel और Kuldeep Yadav नें शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल वक्त से निकाला और भारत पहली पारी में 307 रन बनाने में कामयाब रहा है।
Dhruv Jurel और Kuldeep Yadav नें की 76 रनों की साझेदारी
भारत नें अपना सातवां विकेट 177 के स्कोर पर खो दिया था, नौवें नंबर पर बल्लेवाजी करने आये Kuldeep Yadav नें Dhruv Jurel का अच्छा साथ दिया और दोनों बल्लेवाजों नें जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को विषम परिस्थिति से निकाल मैच में एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
Dhurv Jurel नें 149 गेंदों में 90 रनों की बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं Kuldeep Yadav नें 131 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाये और Dhruv Jurel का करीब 33 overs तक साथ निभाया।
Shoaib Bashir नें झटके सर्वाधिक 5 विकेट
इंग्लैंड के लिए Shoaib Bashir नें 44 overs में 119 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लिए वहीं Tom Hartley को भी 3 महत्वपूर्ण सफलताएं हाथ लगी। Hartley नें Dhruv Jurel को आउट कर भारत का अंतिम विकेट लिया हालाँकि इंग्लैंड सिर्फ 46 रनों की ही बढ़त हासिल कर पाया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और Tea Break होने तक 120 के स्कोर पर ही इंग्लैंड नें अपने पांच बल्लेवाजों को गँवा दिया था।
England have lost half their side in the afternoon session 👀 #WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/fB1LxN8E9c pic.twitter.com/zw3JaIFYEj
— ICC (@ICC) February 25, 2024