भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के दूसरे दिन अंग्रेजों की पारी 353 रनों पर सिमट गयी। इंग्लैंड की ओर से Joe Root नें सर्वाधिक 122 रनों की पारी खेली वहीं Ollie Robinson नें भी शानदार अर्धशतक जमाया। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और अपना पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे Akash Deep नें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Ravindra Jadeja नें झटके 4 विकेट
खेल के पहले दिन Ravindra Jadeja को सिर्फ एक विकेट हासिल हुई थी, लेकिन जैसे ही दूसरे दिन टीम मैदान में उतरी, Jadeja नें जबरदस्त गेंदवाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 wickets ली। Akash Deep नें 19 overs में 83 रन देकर 3 विकेट झटके जिसमें Zak Crawley, Ben Duckett और Ollie Pope जैसे बल्लेवाजों के विकेट शामिल हैं।
Jasprit Bumrah की अनुपस्तिथि में, Mohammed Siraj नें भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई साथ ही Ben Foakes और Tom Hartley को आउट किया।
Rohit Sharma 2 रन पर हुए आउट
इंग्लैंड को 353 रनों पर रोकने के बाद भारतीय पारी का आगाज हुआ लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदों में 2 रन बना पवेलियन लौट गए। रोहित को जल्दी से आउट कर इंग्लैंड नें भारतीय पारी को शुरुआती झटका दिया लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे Yashasvi Jaiswal नें शानदार बल्लेवाजी करते हुए टीम की गाड़ी को पटरी पर लेकर आएँ है।
भारत नें 19 overs में 1 विकेट के नुकसान पर 63 रनों का आंकडा छू लिया है जिसमें Yashasvi Jaiswal नें 59 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया है। वहीं, Shubman Gill भी काफी अच्छे अंदाज में बैटिंग कर रहें है और 49 गेंदों में 20 रन बना चुकें है।
James Anderson gave England an early breakthrough ☝️#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/tSVwnmItqr pic.twitter.com/yDLkYlQYST
— ICC (@ICC) February 24, 2024