पहली पारी में बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लैंड को दूसरी पारी में भारत नें करारा जवाब देते हुए मात्र 145 रनों के स्कोर पर पूरी टीम को पवेलियन लौटा दिया।
तीसरे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई वहीं Yashasvi Jaiswal और कप्तान Rohit Sharma नें टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए सिर्फ 8 overs में ताबडतोड़ 40 रन बना दिये।
भारत के सभी विकेट सुरक्षित
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदवाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को सिर्फ 192 रनों का लक्ष्य मिला है। अभी भी 2 दिन का खेल बाकी है और भारत को जीतने के लिए सिर्फ 152 रन और चाहिए। टीम के सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं, ऐसे में भारत चौथे दिन के पहले सत्र में ही अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहेगा।
Rohit Sharma नें महज 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाएं वहीं Yashasvi Jaiswal 16 रनों पर नाबाद है। 120 रनों तक इंग्लैंड ने सिर्फ अपने 4 बल्लेवाजों को खोया था लेकिन अगले 25 रनों में पूरी टीम पवेलियन लौट गयी जिसके चलते भारत को जीत के लिए एक आसान लक्ष्य हासिल करना होगा।
Ashwin नें लिए पांच तो Kuldeep Yadav नें झटके चार विकेट
इंग्लैंड के सारे विकेट Indian Spinners नें लिए। Ravichandran Ashwin नें 15.5 overs में 51 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं Kuldeep Yadav नें 15 overs में 22 रन खर्चे साथ ही टीम को 4 सफलताएँ दिलाई।
Ravindra Jadeja नें 30 रनों पर खेल रहे Jonny Bairstow का विकेट लिया। Mohammed Siraj को दूसरी पारी में कोई भी सफलता हाथ नही लग सकी।
भारत नें पहले ही सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी अब अगर भारत 152 रन और बना लेता है तो पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 की अजय बढ़त मिल जायेगी।
A brisk partnership between the India openers helps the hosts finish strong on Day 3 of the Ranchi Test 💪#WTC25 | #INDvENG 📝: https://t.co/BCtYTrwHqr pic.twitter.com/jNYNeAusXD
— ICC (@ICC) February 25, 2024