Honda Hness CB350 price : आज हम आपको बताने वाले वाले है Honda Hness CB350 के बारे में जो की मार्केट में मौजूद रॉयल एनफील्ड की बुलेट को कड़ी टक्कर देती है। दिखने में भी ये बाइक काफी आकर्षक है। इस बाइक में काफी मजबूत इंजन दिया गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो चलिए इस बाइक के बारे मे पूरी जानकारी लेते है और इसके ईएमआई प्लान के बारे मे भी जानते है।
Honda की ये बाइक आती है 47 किलोमीटर की माइलिज दे साथ
Honda Hanes CB 350 के इंजन की बात की जाए तो इसमे 348 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की करीब 21 पीएस की पॉवर और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इस इंजन के साथ इसमे 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा की ये बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और इसको 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.55 सेकंड का समय लगता है ।
Honda Hness CB350 के लुक और फीचर
Honda Hness CB350 के लुक काफी अच्छे दिए गए है और फीचर के तौर पर इसमे), होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, साइड स्टैंड के साथ इंजन इन्हिबिटर, स्प्लिट सीट के साथ साथ इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर दिए गए है। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट मे, ड्यूल चैनल एबीएस, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और फायर रिंग टाइप विंकर के साथ फुल एलईडी हेडलैंप फीचर भी शामील है ।
इसका सस्ता EMI Plan!
होंडा की इस बाइक के कुल 4 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है और आज हम इसके बेस मॉडल के ईएमआई प्लान के बारे में जानने वाले है जिसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत 2,38,864 रुपए है। इस बाइक को emi पर खरीदने के लिए सबसे पहले 24 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद बचे हुए 2,14,864 रुपए का लोन होगा बैंक के 9.7% ब्याज से साथ तीन साल के लिए और महीने की 6,537 रुपए की किस्त बनेगी.
बता दे की इसका ये ईएमआई प्लान जगह के हिसाब से अलग भी हो सकता है तो एक बार नजदीकी डीलर्शिप से कॉन्टेक्ट जरूर कर ले |
Hness CB350 के आरामदायक सस्पेन्शन
बाइक को आरामदायक बनाने के लिए इसमे आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए है और पीछे की और ट्विन हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए गए है और इसको रोकने के लिए इसमे आगे 310 mm के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए है और पीछे 240 mm के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए है ।