How to Close Demat account: जैसे की आप सभी लोग जानते ही है की स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए एक Demat account (डीमैट अकाउंट) खुलवाना बहुत ही जरूरी होता हैं. बीना Demat account के आप शेयर बाजार में निवेश नही कर सकते हैं. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है. तो आपको Demat account खुलवाना जरूरी होता हैं.
कोरोना के बाद काफी लोगो ने स्टॉक मार्किट में निवेश करना शुरू किया था. इस वजह से काफी लोगो ने अपने Demat account खुलवाये थे. अब ऐसा माना जा रहा है की काफी लोगो के Demat account तो हैं. लेकिन बंद पड़े हैं. काफी लोग अपना Demat account यूज नही कर रहे हैं.
Contents
अगर आपके पास भी Demat account है और आप उसका यूज नही कर रहे हैं. तो आपको बंद करना होगा. अगर आप निष्क्रिय Demat account को बंद नही करते हैं. तो इससे आपको भारी भुगतान करना पड़ सकता हैं.
जिन लोगो के पास Demat account है और उसका यूज नही कर रहे हैं. तो उनको सालाना का Demat account का मेंटेनेंस चार्ज देना पड़ता हैं. ऐसे में Demat account को बंद करना है आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता हैं.
अगर आपके पास Demat account हैं. तो उसको बंद करने का तरीका आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज की हमारी इस पोस्ट अंत तक जुड़े रहिये.
कैसे करे Demat account बंद
Demat account बंद करने के लिए नीचे बताई गई बातो पालन करे.
अपने Demat account को क्लियर करे
अगर आप अपने Demat account को बंद करबा चाहते है. तो सबसे पहले यह देख ले आपके Demat account को शेयर या होल्डिंग्स तो नही हैं. अगर ऐसा है तो पहले आपको इसको क्लियर करना होगा. आप चाहे तो इसको आपके किसी अन्य चालू Demat account में ट्रांसफर कर सकते है. अगर आप ऐसा नही करते है तो आपको शेयर और होल्डिंग्स का नुकसान हो सकता हैं.
अपने DP से करे संपर्क
इतना हो जाने के बाद आपको दुसरे स्टेप में आपको आपके DP (डिपोजिटरी पार्टीसिपेंट) को संपर्क करना है. DP वह होते है जिन्होंने आपका Demat account खुलवाया था. यह एक फर्म हो सकती हैं. जिसे ब्रोकरेज फर्म के नाम से जाना जाता हैं.
आप DP से उनकी वेबसाइट पर जाकर आसानी से संपर्क कर सकते हैं. यहाँ से आपको DP फर्म का सारे कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाते हैं.
अब Closer फॉर्म को भरे
अब आपको तीसरे स्टेप में DP से Demat account बंद करने के लिए अनुरोध करना हैं. इसके लिए आपके पास से फॉर्म भरवाया जा सकता हैं. इस फॉर्म में आपको आपका Demat account नंबर, मोबाइल नंबर, आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे की नाम, पता आदि भरना हैं. इसके अलावा Demat account बंद करने का कारण भी आपको DP को बताना होगा.
अब Document सबमिट करे
पर्सनल डिटेल्स देने के बाद आपको DP फॉर्म के साथ अपने जरूरी डोक्युमेंट को भी देना होगा. इस डोक्युमेंट में आपको पैन कार्ड, एड्रेस और पहचान प्रूफ देना होगा.
बकाया राशि का भुगतान करे
अगर आप Demat account बंद करवाना चाहते हैं. तो आपकी जो भी बकाया राशि हैं. जो आप पर पेनल्टी या सालाना मेंटेनेंस चार्ज लगे हुए है. उन सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा.
वेरिफिकेशन होगा
इन सभी प्रोसेस के पूर्ण होने के बाद आपने जो भी अपनी डिटेल्स और डोक्युमेंट दिए हैं. उन सभी का DP फर्म के द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा. अगर सब सही रहा तो आपके Demat account को बंद करने की प्रक्रिया DP के द्वारा शुरू कर दी जाएगी.
बंद होने की पुष्टि करे
सभी प्रोसेस हो जाने के बाद आपको DP के द्वारा मेसेज या ईमेल भेजा जायेगा. जिसमे बताया गया होगा की आपका Demat account बंद किया जा रहा हैं. आपके कन्फर्मेशन के बाद आपका Demat account बंद हो जायेगा.
तो कुछ इस आसान से तरीके से आप अपने Demat account को क्लोज करवा सकते हैं और सालाना मेंटेनेंस चार्ज से बच सकते हैं.