Ravindra Jadeja और KL Rahul, इंग्लैंड के विरुद्ध injuries के चलते दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नही ले पाए थे। हँलांकि सूत्रों से खबर मिल रही थी की दोनों खिलाड़ी सीरीज के तीसरे मैच के लिए फिट हो जायेंगे।
प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार KL Rahul अभी पूर्ण रूप से फिट नही हुए हैं जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए Indian Squad में शामिल नही किया गया है।
IND vs ENG Test: Devdutt Padikkal को मिल सकता है मौका
KL Rahul की अनुपस्तिथि में घरेलू क्रिकेट के धुरंधर माने जाने वाले 23 वर्षीय Devdutt Padikkal को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में मौका मिल सकता है।
Padikkal ने बीते IPL Seasons में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है साथ ही हाल ही में रणजी ट्रॉफी में तमिल नाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शानदार 151 रनों की पारी खेली थी।
Devdutt Padikkal ने वर्ष 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबले के दौरान अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सफर की शुरुआत की थी।
जिसके बाद घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे साथ ही, भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1757036833119318204?s=20
सीरीज में विराट कोहली नही खेलेंगे एक भी मैच, जडेजा की फिटनेस पर संशय
रविंद्र जडेजा चोट से काफी हद तक उभर चुकें है, हँलांकि आगामी मैच के लिए उनकी उपस्तिथि अभी तक तय नही है। विराट कोहली पहले ही व्यक्तिगत कारणों के चलते इंग्लैंड के विरुद्ध श्रृंखला से बाहर हो चुके।
ऐसे में टीम के तीन मुख्य खिलाडियों की अनुपस्तिथि भारत के लिए चिंतन का विषय बनी हुई है। हँलांकि टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में काफी सरहानीय था जिसके चलते भारत पूर्ण आत्मविश्वास से अगले मैच को जीतने की मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगा।