Infinix smart 7: दोस्तों अगर मै आप से कहु की मै आपको 7000 से भी कम बजट मे 5G स्मार्टफोन दिला सकता हूँ ते शायद आप यकीन ना करें। लेकिन दोस्तों ये सच है। हाल ही मे infinix ने अपनी smart सीरीज के infinix smart 7 को lounch किया है। इस फ़ोन मे आपको 7000 रूपये मे यानि की छोटी कीमत मे काफ़ी बड़े बड़े फीचर मिलने वाले है अगर आप भी सस्ते और अच्छे फ़ोन मे इंट्रेस्ट रखते है तो आप ये पूरी पोस्ट जरूर पढ़े। क्यों की हमने नीचे इस फ़ोन के बारे मे सारे फीचर और कीमत बता रखी है। इस फ़ोन के जिन जिन टॉपिक पर हम बात करने वाले है वो नीचे मेंशन किये गए है।
Display
Storage
Camera
Processor
Battery
Colour option
Price
दोस्तों ये कुछ पॉइंट्स है जो एक फ़ोन खरीदने के टाइम पर काफ़ी ज्यादा फोकस किये जाते है और आगे हम इन्ही पॉइंट्स पर बात करने वाले है।
Display: डिस्प्ले की तरफ अगर नज़र डाले तो दोस्तों Infinix smart 7 फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्पले और इसके साथ 720 × 1612 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन और साथ ही 500 Nits क ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।
Storage: दोस्तों हर फ़ोन मे स्टोरेज एक बड़ा रोल प्ले करता है इसलिए नया फ़ोन लेते समय स्टोरेज पर काफ़ी ध्यान देना चाहिए। Infinix के इस फ़ोन मे आपको 4 जीबी की RAM साथ 64GB या 128GB की ROM का दो ऑप्शन मिलने वाला है।
Processor : Unisoc SC9863A1 Octa Core के धमाके दार processor के साथ आएगा ये फ़ोन साथ ही आपको बता दे की इस फ़ोन मे मे एंड्राइड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है।
Battery: Infinix smart 7 स्मार्ट फ़ोन मे आपको 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh का बैटरी बैकअप मिलेगा।
Colour option: कलर ऑप्शन एक ऐसा मुद्दा है जो हर फ़ोन को खरीदते समय देखक जाता है। आपको infinix smart 7 के इस फोन मे 4 कलर मिलने वाले है जिसमे Polar Black, Iceland White, Coastal Green और Peacock Blue शामिल है
Price अब बात करते है इस फ़ोन की कीमत की जिसका आपको बे सबरी से इंतजार था। दोस्तों कीमत की बात करें तो infinix smart 7 की कीमर मात्र 6,999 रुपये होने वाली है।
Disclaimer:
हमने ये पोस्ट सिर्फ और सिर्फ न्यूज़ अपडेट आप सभी तक पहुंचाने के लिए लिखा है। हमने इस पोस्ट मे ना तो किसी कंपनी को प्रोमोट किया है और ना ही आपको किसी भी तरह का सुझाव देने का मकसद रखते है है। हम सिर्फ आपको ताज़ा खबरों से आगाह करते है धन्यवाद!