Mutual Funds SIP: लोग सोना चांदी और स्टॉक मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं. काफी लोग ऐसे भी है जो प्रोपर्टी में निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन इन दिनों बड़ी खबर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब काफी लोग Mutual Funds (म्युचुअल फंड) और SIP (एसआईपी) में भी निवेश करना पसंद कर रहे हैं.
अब लोग Mutual Funds और SIP पर अपना भरोसा और प्यार दिखा रहे हैं. इससे यह माना जा सकता है की Mutual Funds और SIP में अब स्टॉक मार्केट की तुलना में कम रिस्क हैं. पिछले महीने यानी की फरवरी में Mutual Funds और SIP अपने हाई लेवल पर हैं. काफी लोगो ने Mutual Funds और SIP में पैसे निवेश किये हैं.
SIP में इतना हुआ निवेश
अगर बात की जाए SIP की तो SIP में पिछले महीने यानी की फरवरी माह में लोगो ने 19 हजार करोड़ से भी ज्यादा का निवेश किया हैं. जो पिछले काफी महीनो का एक हाई लेवल आंकड़ा माना जा रहा हैं.
Mutual Funds पर भी लोगो का बढ़ा भरोसा
अगर बात की जाए Mutual Funds के बारे में ओत अब Mutual Funds पर भी लोग अपना भरोसा दिखा रहे हैं. अब लोग Mutual Funds में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि दूसरी जगह निवेश करने से ज्यादा Mutual Funds में निवेश करने से फायदा हो रहा हैं.
जनवरी महीने की तुलना में फरवरी महीने में Mutual Funds में निवेश करने वाली की संख्या में 23 परसेंट की वृद्धि देखने को मिल रही हैं. यह आंकड़ा पिछले 23 महीने का सबसे हाई लेवल अआंकड़ा माना जा रहा हैं. पिछले फरवरी माह में लोगो ने 26,866 करोड़ रूपये का निवेश सिर्फ Mutual Funds में किया हैं.
Mutual Funds में लोगो ने जनवरी महीने में 21,780 करोड़ रूपये का निवेश किया था. जबकि बात की जाए फरवरी माह की तो फरवरी में लोगो ने 26,866 करोड़ रूपये का निवेश सिर्फ Mutual Funds में किया हैं. जनवरी माह की तुलना में फरवरी माह में Mutual Funds में वृद्धि देखने को मिल रही हैं. जिसमे अब 23% की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं.
मंथली SIP बढ़ी हाई लेवल पर
मंथली SIP भी अब हाई लेवल पर पहुँच चूका हैं. जनवरी महीने में लोगो ने SIP में 18,838 करोड़ रूपये का निवेश किया था. जबकि फरवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 19,186 करोड़ के करीब पहुँच चूका था. अगर देखा जाए तो अब Mutual Funds और SIP दोनों पर लोगो का भरोसा बढ़ रहा हैं.
फरवरी 2024 में SIP के 49.79 लाख नये पंजीकरण हुए हैं. जो कुछ 8.20 करोड़ SIP अकाउंट हो चुके हैं.