itel ने मार्केट में एक बार फिर से लांच किया है सबसे सस्ते रेट में सबसे अच्छा फोन इस फोन में आपको वो सभी फीचर्स देखने को मिल जाएगा जो आपको 15,000 से 20,000 के फोन में देखने को मिलता है तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में कि इसमें क्या-क्या देखने को मिलता है
Camera
अगर हम बात करें itel मोबाइल के कैमरे के बारे में तो इसमें आपके सामने में 13 मेगापिक्सल का और एक 0.08 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है जो कि आपको एक नॉर्मल सा फोटो क्लिक करके दे देगा. वहीं अगर हम बात करें इस फोन के फ्रंट कैमरे की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा देखने को मिल जाएगा .
Contents
Ram & Storage
यदि हम बात करें itel इस फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में तो itel फोन के अंदर में आपको 4+128 और 6+256 का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है यहां पर आपको एक स्पेशल फीचर देखने को मिलता है जो की है आप अपने रैम को डबल कर सकते हो यानी की 6GB रैम को आप 12GB रैम में कन्वर्ट कर सकते हो.

Battery
यदि हम बात करते हैं अब हम सभी इस फोन के बैटरी बैकअप के बारे में इस फोन में आपको 5000 mah का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 10W का चार्जर मिल जाता है. जो कि अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपका यह पूरा दिन चल जाएगा लेकिन वही अगर आप फोन को ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो शायद आपको दिन में 2 बार चार्ज करना पड़ सके.
Display
यदि हम बात करें इस फोन की डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD 1200 x 2664 (FHD+) डिस्पले देखने को मिल जाता है. जिससे कि आपका एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस काफी अच्छा होगा और साथ ही साथ इस फोन में आपको सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता है.
Performances
अगर हम बात करते हैं इस फोन के परफॉर्मेंस के बारे में की यह फोन कैसा चलेगा? आगे चलकर यहां हैंग करेगा कि नहीं? तो मैं आपको बता दूं इस फोन में आपको 4 + 128 और 4 + 256 का इंटरनल स्टोरेज दी गई है और अगर आप चाहो तो इस फोन का इंटरनल स्टोरेज एसडी कार्ड लगाकर बढ़ा भी सकते हो. यह फोन आपका एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ आता है और बात करें इस फोन के मल्टी टास्किंग के बारे में तो आप इसमें एक साथ में कई एप्स का इस्तेमाल कर सकते हो अगर आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपको इस फोन में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी.
Specifications | |
---|---|
Ram & Storage | 4 + 128 / 4 + 256 |
Battery | 5000 Mah |
Display | IPS LCD (6.78 inches) |
Resolutions | 1220 x 2712 pixels |
Rear Camera | 13 MP + 0.08 MP |
Front Camera | 8 MP |
Connections / Network | 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G |
Processor | Unisoc T603 |
Android | 13 |
फोन के साथ में क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप सभी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में एक प्रश्न उठा होगा है कि इस फोन के साथ में क्या मिलेगा तो मैं आपको यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फोन के साथ में आपको एडाप्टर मिल जाता है तथा आपको फोन के साथ में टाइप A तू टाइप सी डाटा केबल देखने को मिलेगा और साथ में एक सिम इजेक्टर टूल.
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.