देश के सबसे प्रतिष्ठत इंजीनियरिंग संस्थान, Indian Institute of Technology (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) याने की IIT में प्रवेश के लिए हर वर्ष JEE-Advanced की परीक्षा आयोजित की जाती है।
इस बार JEE-Advanced 2024 की परीक्षा IIT Madras के द्वारा आयोजित की जायेगी एवं परीक्षा की तिथियों का ऐलान भी किया जा चुका है।
JEE-Advanced परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को पहले JEE-Mains Cut-off को पार करना होगा उसके बाद ही छात्र JEE-Advanced परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।
कब शुरू होंगे JEE-Advanced के लिए आवेदन?
JEE-Mains का पहला सत्र जनवरी में NTA के द्वारा आयोजित किया गया था जिसका परिणाम हाल ही में घोषित हो चुका है। जिन छात्रों का प्रदर्शन पहले सत्र में अच्छा रहा है उन्हें JEE-Advanced Important Dates का बेसब्री से इंतजार था ताकि वे अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर ढंग से जारी रख सकें।
IIT-Madras नें JEE-Advanced 2024 Exam से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन 21 April से शुरू होंगे और JEE-Advanced 2024 application process 30 April तक जारी रहेगी।
इस दिन होगी JEE-Advanced की परीक्षा
JEE-Advanced 2024 की परीक्षा 26 मई 2024 को IIT-Madras के द्वारा आयोजित की जायेगी। JEE-Advanced Admit Card 17 मई से 26 मई 2024 तक Download किये जा सकेंगे।
JEE-Advanced paper-1 26 May को सुबह 9 से दोपहर 12 तक वहीं पेपर 2, दोपहर, 2:30 से शाम 5:30 तक होगा। JEE-Mains की परीक्षा पास करने वाले करीब 2.5 लाख विधार्थी JEE-Advanced परीक्षा के लिए eligible होंगे।
कब आयेगा JEE-Advanced 2024 Result?
JEE-Advanced 2024 Result 9 जून 2024, रविवार को सुबह 10 बजे घोषित किये जायेंगे साथ ही, JEE-Advanced Final Answer Key भी परिणाम घोषित होने के कुछ क्षण पहले रिलीज की जाएगी।
JEE-Advanced Result घोषित होने के साथ ही, JOSAA Counselling 2024 भी शुरू हो जायेगी, जिसकी अनुमानित तिथि 10 जून 2024 है।
Joint Entrance Examination [JEE (Main)] – 2024 Session 1 pic.twitter.com/gYg5bf6k2V
— National Testing Agency (@NTA_Exams) February 17, 2024