राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) नें 2 फरवरी को JEE-Main के Session-2 के लिए Registration की Window Open कर दी थी। BE/B.tech के लिए JEE-Mains का Session-1 का परिणाम जारी हो चुका है ऐसे में साथ ही दूसरे सत्र के Application form जल्द ही close कर दिये जाएंगे।
क्या है JEE-Mains Session-2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि
NTA नें 2 फरवरी को JEE-Mains के Registrations open किये थे साथ ही परीक्षा के दूसरे सत्र के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 1 महीने का समय दिया गया था।
NTA के notice के अनुसार, March 02, 2024, को 11:50 PM तक ही परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक अपना पंजीकरण नही किया है उन्हें तुरंत JEE-Mains के April Session के लिए समय रहते रेजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।
जनवरी में परीक्षा दे चुके छात्रों को नही भरनी होंगी सारी जानकारी
जो छात्र जनवरी में JEE-Main की परीक्षा लिख चुकें है उन्हें फिर से पूरे फॉर्म को भरने की आवश्यकता नही होगी। ऐसे छात्रों का Application Number में भी कोई बदलाव नहीं आयेगा।
जो अभ्यर्थी JEE-Mains के session-1 में बैठ चुकें है ऐसे छात्रों के लिए JEE-Mains official Website पर अलग से विकल्प दिया गया है जिसमें पहले से registered candidates अपना Application Number डाल कर login कर सकतें है।
April में पहली बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को भरनी होगी पूरी जानकारी
वहीं जो छात्र जनवरी वाले session में सम्मलित नही हुए थे उन्हें रेजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया करनी होगी जिसमें उन्हें अपनी personal information और अपनी पढाई से जुड़ी तमाम जानकारी भरनी होगी।
साथ ही फार्म भरते समय उन्हें कुछ मुख्य दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, EWS Certificate एवं 10वीं/12वीं की मार्कशीट की कॉपी आदि की आवश्यकता होगी।
Inviting Online Applications for Joint Entrance Examination (Main) – 2024 Session 2. pic.twitter.com/cnuP62dPsf
— National Testing Agency (@NTA_Exams) February 3, 2024