हाल ही मे कुछ दिनों पहले जीप इंडिया ने बताया है की उसकी Jeep Compass और Meridian की कीमतों मे बढ़ोतरी कर दी गई है | साथ ही मेरिडियन के कुछ चुनिंदा वेरिएंट को डिसकन्टिन्यू भी कर दिया है | कंपनी की इन दोनों कारों को मार्केट मे काफी पसंद किया जाता है और इनमे 4 व्हील ड्राइव भी देखने को मिलता है | तो चलो जानते है इनकी नई कीमतों के बारे मे |
Jeep Compass and Meridian New Price
सबसे पहले अगर बात की जाए जीप कम्पस की तो इसकी कीमतों मे करीब 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है | और अब इस कार की शुरुआती किमत 20.69 लाख है और इसके टॉप मॉडल की किमत 32.27 लाख तक जाती है | इसके अलावा कंपनी ने अपनी मेरिडियन की कीमतों मे भी 20 हजार की बढ़ोतरी की है | और अब मेरिडियन की एक्स-शोरूम किमत 33.60 लाख से शुरू होती है और 39.66 लाख तक जाती है | इसके अलावा मेरिडियन के दो वेरिएंट एक्स और अपलैंड को बंद कर दिया है |
Jeep Compass and Meridian Feature
आगर बात की जाए फीचर की तो जीप मेरिडियन मे भी 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी दी गई है | इसके अलावा इसमे डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिक्लाइनेबल दूसरी और तीसरी रो की सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग और 9-स्पीकर अल्पाइन-ट्यून साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए है |
ये भी पढे :- रीपब्लिक डे के मोके पर Maruti Baleno की कीमतों कर दी बढ़ोतरी, अब इसको खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपए
और Jeep Compaas मे हमे 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है | और 10.25 इंच की ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है | साथ ही इसमे आगे हवादार सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट और डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी दी गई है |
दोनों मे है एक जैसे इंजन
अगर बात की जाए इनके इंजन की तो इन दोनों ही कारों मे 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो की 170 ps की पॉवर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है और इस इंजन के साथ इसमे 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स दिया गया है | और इनके कुछ वेरिएंट मे हमे 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4WD) का ऑप्शन भी देखने को मिलता है |
Jeep Compass and Meridian Safety
सैफ्टी की बात की जाए तो Jeep Compass को ancap क्रैश टेस्ट मे 5 स्टार सैफ्टी रेटिंग मिली हुई है | इसके अलावा इसमे पसेन्जर की सैफ्टी के लिए इसमे 6 एरबैग दिए गए है | और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रोलओवर मिटिगेशन, हिल असिस्ट, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और 360-डिग्री कैमरा जैसे सैफ्टी फीचर दिया गए है | दूसरी तरफ मेरिडियन मे भी पसेन्जर की सैफ्टी के लिए 6 एयरबैग दीये गए है | और इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ साथ 360-डिग्री कैमरा दिया गया है |
ये भी पढे :- Hyundai Creta Facelift का Base Variant वेरिएंट है बिल्कुल खाली खोखा, जो मिल रहा है इतनी किमत मे
जीप मेरिडियन मार्केट मे मौजूद टोयोटा फोरतूनेर, एमजी गलोस्टेर और स्कोडा कोडियक जैसी कारों से होता है | और Jeep Compass का मुकाबला मार्केट मे मौजूद ह्युंद ट्यूसोन, टाटा हैरीअर और फोल्क्सवागन तिगुआन जैसी कारों से होता है |