Jeep Compass Electric Car Lounching : हाल ही मे कुछ सूत्रों के मुताबिक पता चला है की जीप इंडिया 2026 तक अपनी New Jeep Compass Electric Car को लॉन्च करने वाली है | जो की एक बार फूल चार्ज होने के बाद करीब 700 km की रेंज देने मे सक्षम होगी | साथ ही इसके अंदर फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार को स्टेलेंटिस एसटीएलए मीडियम प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया जाएगा जो की खास तौर पर इलेक्ट्रिक कार के लिए बनाया गया है | तो चलो जानते है इस अप्कमींग कार की कुछ खास बातें..
New Jeep Compass Electric Car
सबसे पहले बता दे की जीप कॉम्पास के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को जिस प्लेटफोरम पर बनाया जाएगा वो एसटीएलए मीडियम प्लेटफोरम 400-वोल्ट इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करता है | और ये भी बताया जा रहा है की ये प्लेटफोरम प्रति 100 किमी में 14kWh से कम खपत करता है, और इसे 2.4kWh प्रति मिनट की दर से 27 मिनट में 20-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है | इसके अलावा इसको 218 hp और 388 hp के बीच बिजली देने वाली इलेक्ट्रिक मोटरों का उपयोग इस प्लेटफॉर्म द्वारा किया जाने वाला है |
ये एसटीएलए मीडियम प्लेटफॉर्म फ्रंट-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन दोनों का समर्थन करता है | और हम ये भी कल्पना कर सकते है की आने वाली New Jeep Compass Electric car मे 98 kWh तक के बैटरी ऑप्शन दिए जा सकते है जो की इस कार को एक बार चार्ज होने पर करीब 700 किमी से अधिक रेंज देने मे सक्षम होंगे | जो की लॉन्ग रेंज के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होने वाले है |
Citroen की कारों मे होगा सुधार
बता दे की सिट्रॉएन स्टेलेंटिस का सहयोगी ब्रांड ही है | और ये भी कहा जा रहा है की सिट्रॉएन कंपनी भी अपने आगे आने वाले मॉडल को इसी एसटीएलए प्लेटफोरम पर बनाने वाली है | जिससे कंपनी की कारों मे और भी ज्यादा निखार आएगा |
क्या Compass अब आएगी टर्बो पेट्रोल मे भी
बता दे की फिल हाल कंपनी की जीप कम्पस केवल डीजल इंजन मे ही उपलब्ध है लेकिन बताया जा रहा है की इसके न्यू वेरिएंट के साथ 2026 के अंदर इसमे टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है | जिससे ग्राहक अपनी पसंद से डीजल और पेट्रोल इंजन का चएन करने मे सक्षम होंगे | साथ ही इस ये भी बताया जा रहा है की fiat कंपनी भी इस प्लेटफोरम के साथ भारत मे वापसी कर सकती है | जिसकी करीबन सारी करे इस एसटीएलए प्लेटफोरम पर बेस्ड होंगी |
कब तक आएगी New Jeep Compass Electric Car
बताया जा रहा है की 2026 तक New Jeep Compass Electric Car को भारत मे लॉन्च किया जा सकता है | जिसके बाद मार्केट मे एक नई लहर उठने वाली है | फिलहाल मौजूद जीप कम्पस डीजल इंजन मे मौजूद है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.49 लाख से शुरू होती है और 32.07 लाख तक जाती है | लेकिन इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमतों का अभी को पता नहीं है |