Jio Entertainment Plans: अगर देखा जाये तो देश में काफी सारी टेलीकोम कंपनियां हैं. जो विभिन्न प्रकार के प्लान ऑफ़र करती हैं. लेकिन Jio जैसा कोई भी नही हैं. सबसे अधिक लोग आज भी Jio का सिमकार्ड यूज करना पसंद करते हैं. क्योंकि Jio अपने ग्राहकों के लिए आये दिन कोई ना कोई अच्छा और सस्ता प्लान लेकर आता रहता हैं.
आज के समय में लोगो OTT प्लेटफोर्म काफी लोगो के पसंदीदा बने हुए हैं. लोग अपने खाली समय में मूवीज और वेब सीरिज देखना पसंद करते हैं. लेकिन लोगो को OTT प्लेटफोर्म के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं और उसके अलग से खर्चा करना पड़ता हैं.
लेकिन आज हम आपको Jio के तीन ऐसे Recharge प्लान बताने वाले हैं. जिसमे आपको Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे OTT प्लेटफोर्म मिलगे वह भी सस्ते में मिलने वाले हैं। तो आइये jio के ऐसे ही कुछ नए नए plan के बारे में जान लेते हैं.
Jio 1099 प्लान
jio का बेहतरीन प्लान है और वह 1099 वाला प्लान हैं. अगर आप jio यूजर्स हैं. तो आप jio का 1099 वाला plan करवा सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती हैं. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 2 GB नेट मिलेगा.
इसके अलावा आपको 5G सुपरफ़ास्ट नेटवर्क मिलेगा. अब बात की जाए की OTT सब्सक्रिप्शन की तो इसमें आपको 84 दिन के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा jio TV और jio Cinema का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसलिए jio का यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता हैं.
jio 1198 plan
अगर आप कुछ अधिक OTT प्लेटफोर्म चाहते हैं. तो आप jio का 1198 वाला प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिट मिलने वाली हैं. इसके अलावा अनलिमिटेड वोइस कॉल और प्रति दिन 2 GB डेटा मिलेगा.
अब बात की जाए की OTT प्लेटफोर्म के बारे तो इसमें आपको Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee 5 जैसे धाकड़ प्लान के साथ 14 और OTT प्लेटफोर्म मिलेगे.
jio 1499 plan
अगर आप ज्यादा नेट के साथ अधिक दिन तक वैलिडिटी वाला प्लान चाहते है तो आप jio के 1499 वाले प्लान के साथ के साथ जा सकते हैं. अगर आप यह प्लान करवाते है तो इसमें आपको 90 का वैलिडिट मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 3 GB डेटा का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा बात की जाए OTT प्लेटफोर्म की तो इसमें आपको Netflix, jio cinema और jio tv का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ साथ इसमें आपको प्रति दिन 100 SMS का फायदा भी मिलने वाला हैं. इसके अलावा इसमें आपको फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा मिलेगा.
अगर आप अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन नेट के साथ OTT सब्सक्रिप्शन चाहते है. तो आप उपरोक्त प्लान के साथ जा सकते हैं. jio ने इन सभी प्लान का नाम Entertainment Plans नाम रखा हैं।