साउथ कोरिया यह वाहन निर्माता कंपनी kia मोटर्स आज भारत में काफी ज्यादा एक्टिव देखी जाती है और इसमें अब तक अपनी कई कार भारत में लॉन्च की है और इन कारों को काफी पसंद भी किया गया है. वही यह अब अपने पोर्टफोलियो में एक और SUV लाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, kia मोटर की ओर से clavis suv को लाया जा सकता है और इसमें आप तक के सबसे बेहतर फीचर्स दिए जाने का वादा किया जा रहा है, आइये जानते हैं इस kia clavis के बारे में,,
Kia Clavis होगी लॉन्च
kia इस समय अपने वाहनों को लगातार अपडेट करते हुए नजर आ रहा है और एक से बढ़कर एक SUV भी लेकर आने वाली है. इसी को देखते हुए अब KIA clavis को पेश कर सकती है, अभी तक इस कार को कई बार रोड पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है.
Contents
Kia Clavis Specifications –
Price – | Rs. 6.00 Lakh onwards |
Body Style | Compact SUV |
Launch Date | 24 Dec 2024 (Tentative) |
Kia Clavis डिजाईन
kia के इस नए डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी इस suv की तरह ही रख सकती है इसमें, अग्रेसिव साइड बॉडी क्लैडिंग,बोल्ड दिखाई देने वाले बंपर के साथ चौड़े एयर इनटेक देखने को मिल सकते हैं। कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी टैलुराइड से प्रेरित होकर नई suv को डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमे कनेक्टिड लाइट बार के साथ एलईडी हैडलैंप भी इसमें देखने को मिल सकते हैं।
कई नये फीचर्स को जोड़ जाएगा
kia clavis के अंदर रिपोर्ट्स के अन्सुअर इस बार कई नये फ्च्र्स दिए जा सकते है. इसके सहत ही इस suv को भी काफी सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है । सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें 6 एयरबैग, ABS ईबीडी, एचएसी, पार्किंग सेंसर ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, शामिल होंगे। साथ में बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा शामिल होंगे।
Kia Clavis इंजन पावर
kia clavis इंजन पावर की बत की जाये तो इसमे पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तीनों ही विकल्प के साथ लाया जा सकता है। इसके पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट्स के बाद इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।
Kia Clavis कीमत
kia clavis की कीमत को लेकर अभी तक को खुलासा नही क्या गया है। लेकिन बताया जा रहा है, की इसे 6 लाख रूपय तक लॉन्च किया जा सकता है।