LPG Gas Cylinder Safety Tips: आपमें से लगभग हर किसी के घर में गैस सिलेंडर तो होगा है और गैस सिलेंडर को पाइप से जोड़ा जाता हैं. लेकिन हमारे हमारे मन में कही ना कही एक डर बना रहता है की पाइप कही लीकेज ना हो जाए और लीकेज की वजह से गैस सिलेंडर फट ना जाए.
आपमें से काफी लोगो के मन में एक डर हमेशा बना रहता होगी की पाइप खराब होने की वजह से गैस का सिलेंडर फट ना जाए हैं. गैसे सिलेंडर फट ने की एक मुख्य वजह यह भी मानी जाती है की पाइप अगर एक्सपायर हो चुके है और उसके बाद भी हम पाइप का इस्तेमाल करते रहते हैं.
आप लोगो को पता नही चलता है की कब गैस की पाइप एक्सपायर हो गई और इस वजह से आप समय से पहले पाइप को बदल नही पाते हैं.
लेकिन एक ऐसी एप भी हैं. जिसके माध्यम से आप एक्सपायर पाइप को चेक कर सकते हैं और समय रहते पाइप को बदल सकते हैं. इस वजह से आप गैस फटने या फिर उसके डर से बचे रहते हैं.
आज हम आपको एक ऐसी ही एप के बारे में बताने वाले हैं. साथ साथ एप को कैसे यूज किया जा सकता है और इंस्टाल करने का तरीका भी बताने वाले हैं. इसलिए आज की हमारी इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहिये.
BIS Care एप्स से पता चलेगी पाइप की एक्सपायरी डेट
आज हम जिस एप के बारे में बात करने वाले हैं. वह BIS Care एप हैं. इस एप के माध्यम से आप गैस पाइप की एक्सपायरी डेट को चेक कर सकते है. लेकिन काफी लोगो के पास जानकारी का अभाव होने के कारण इस एप को यूज नहीं करते हैं.
गैस पाइप की एक्सपायरी डेट कैसे चेक करे?
अगर आप देखेगे तो गैस की पाइप के ऊपर एक एक्सपायरी डेट लिखी हुई होती हैं. दरअसल यह लाइसेंस की डेट होती हैं. जो आपको गैस की पाइप पर लिखी हुई मिल जाती हैं.
लेकिन आप भारत सरकार की एप BIS Care के माध्यम से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड द्वारा प्रमाणित वस्तु की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
BIS care एप से आप ऐसे चेक कर सकते है एक्सपायरी डेट
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड BIS के द्वारा BIS Care एप को launch किया गया हैं. यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर से आसानी से मिल जाती हैं. आप गूगल प्ले स्टोर पर एप को डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं.
BIS care को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये स्टेप को फ़ॉलो करे.
- BIS care एप को डाउनलोड करने के सबसे पहले अपने मोबाइल से प्ले स्टोर में जाए.
- अब सर्च बार में BIS care एप को सर्च करे.
- अब आपके सामने BIS care एप ओपन हो जायेगा.
- अब इसमें आपको VErify Laicence Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
- अब गैस की पाइप के ऊपर एक CM/L नंबर लिखा होगा जिसे आपको दर्ज करना हैं.
- इस कोड को दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिए गए Go वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
इतना हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर गैस की पाइप से जुडी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी. जिसमे आपको गैस पाइप की एक्सपायरी डेट देखने को मिल जाएगी.
अगर आपकी गैस की पाइप की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी हैं. तो आपको गैस की पाइप को तुरंत बदल लेना चाहिए।