अर्टिगा जोकि 7 सीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है जो की मारुति सुजुकी की तरफ से आती है और यह काफी शानदार डिजाइन के साथ और 7 sheet के साथ आती है

इस गाड़ी पर टैक्स लगता है उसके बाद भी यह सबसे ज्यादा सेल्स होती है अगर इस पर टैक्स हटा दिया जाए तो सोच कितना ज्यादा यह कार सेल होगी, 7 सीटर सेगमेंट में मारुति सुजुकी की अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकती है जिसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है, यही इस पर से टैक्स हटा देगा तो इसकी कीमत और काम हो जाएगी
तो आपको जानकारी के लिए यह बता दे की कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट यानी कि csd में यह कर बिना जीएसटी फ्री यानी बिना टैक्स के मिल रही है जिसके वजह से आप इसके बेस वैरीअंट पर 88,374 or maximum वेरिएंट पर 106,722 तक कि छूट मिल रही है
मारुति सुजुकी अर्टिगा के इंजन:
इसके mpv में मारुति का दमदार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 103ps और 137Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, इसका पेट्रोल मॉडल 20kmpl का माइलएज देता है वाही इसकी सीएनजी मॉडल की बात करें तो वाह 26kmpl का माइलएज देता है, अन्य फीचर्स की बात करें तो उसे पैडल शिफ्ट, ऑटो हेडलाइट, हिल हॉल कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल भी मिल जाता है
मारुति सुजुकी अर्टिगा फीचर्स:
पुरानी मारुति सुजुकी अर्टिगा में 7 इंच के टच स्क्रीन मिलता था वाही नई अर्टिगा में इसको 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम कर दिया गया है, जो वॉइस कंट्रोल और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है कनेक्ट कार में इसमें तो ऑटो अलर्ट जिओ फेंसिंग गूगल मैप , ओवर स्पीड कंट्रोल तथा रिमोट कंट्रोल के साथ आता है इसी के साथ इसको 360 डिग्री कैमरा के साथ भी आता है
अगर्व आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे है जल्दी ही इस कार को खरीद लीजिये, क्युकी यह कार gst टैक्स के बिना काफी सस्ते में मिल जाने की चांस है।