New Tata Sumo SUV: भारत में Innova और Ertiga की SUV फीचर बेहद दमदार है। इसके मार्केट भी बेहद ब्रॉड है। इसी बीच अब इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए Tata ने 35 किलोमीटर पर लीटर माइलेज के साथ नई SUV लॉन्च की है। इसकी सीधी टक्कर Innova से मानी जा रही है। SUV फीचर्स में दमदार और कीमत में बेहद कम है जिसका लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा।
दरअसल SUV की मांग लगातार मार्केट में बढ़ रही है। ऑटोमोबाइल बाजार में इसकी मांग को देखते हुए TATA Motors ने अपने लोकप्रिय SUV Tata Sumo को नए अवतार में लॉन्च किया है। नई टाटा सुमो एसयूवी (Tata Sumo SUV) के किलर लुक के साथ इसके अंदर इंजन और कई फीचर्स इसे बेहद खास बना रहे हैं। इसके डिजाइन बेहद आकर्षक है।
इसके साथ ही Sumo SUV काफी बोर्ड लोक में दर्शकों के सामने पेश की गई है। एक स्पोर्टी लुक के साथ ही बड़े साइड स्कर्ट और 18 इंच के एलॉय व्हील भी इसके साथ जुड़े हुए हैं। रियर लुक भी काफी आकर्षक होने के साथ यह एलईडी टेल लैंप और एक बड़ा टेलगेट इसे बेहद खास बना रहे हैं। इसके अलावा नहीं टाटा सुमो एसयूवी (Tata Sumo SUV) में बड़े ग्रिल के साथ एलईडी हेड लैंप और फॉग लैंप भी उपलब्ध है।
टाटा सुमो एसयूवी(Tata Sumo SUV) के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल (Dual Zone Climate control) के अलावा वेंटिलेटेड सीट (Ventilated Seat) पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट (power adjustable driver seat) और सनरूफ (sunroof) शामिल है। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (Android auto and Apple carplay) 6 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम (6 speaker JBL Audio system) के साथ 10.4 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम (touch screen infotenment system) भी इसमें इनबिल्ट है।
इसके अलावा टाटा सुमो एसयूवी में 2.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है। इसके साथ ही 140 बीएचपी पावर और 320 NM के टार्च जनरेट के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी इसके दमदार फीचर्स है। वही नई टाटा सुमो एसयूवी (Tata Sumo SUV) की शुरुआत कीमत 14.99 लाख रुपए है। इसकी मुख्य टक्कर महिंद्रा की एसयूवी (Mahindra SUV) से मानी जा रही है। क्रूज कंट्रोल और ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स ज्यादा आधुनिक और ग्राहकों के लिए सुविधाजनक है।