Personal Loan Hidden Charge: हम कई बार अपने निजी और छोटे मोटे खर्चो के लिए पर्सनल लोन Personal Loan लेते हैं. आज के समय अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैं. तो कोई भी बैंक आपको आसानी से Personal Loan दे देती हैं. Personal Loan अनसिक्योर्ड होने की वजह से इसके रेट ऑफ़ इंटरेस्ट थोड़े ज्यादा होते हैं.
यह तो ठीक है की आपको Personal Loan आसानी से मिल जाता हैं. Personal Loan लेने के बाद इसके हाई रेट भी आप भरने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की बैंक के द्वारा आपके Personal Loan के पीछे कुछ हिडन चार्ज वसूले जाते हैं। जी हाँ अगर आप Personal Loan लेते हैं. तो इसमें कुछ छिपे चार्ज होते हैं. जिसके बारे में काफी कम लोगो को पता होता हैं. इस बात से अंजान होने की वजह से कई बार हमे Personal Loan के पीछे काफी सारा नुकसान हो जाता हैं।
Contents
अगर आप भी Personal Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं. या फिर आपने Personal Loan ले रखी हैं. तो बैंक के द्वारा दिए जाने वाले कुछ हिडन चार्ज के बारे में भी आपको जान लेना चाहिये. ताकि आप बैंक के छुपे चार्ज से बच सके। तो आइये Personal Loan लेने से पहले आपको क्या ध्यान रखना है. इस बारे में आपको जानकारी देते हैं।
Personal Loan में कौन से हिडन चार्ज लगते है
Personal Loan में लगने वाले कुछ हिडन चार्ज के बारे में हमने अधिक जानकारी नीचे प्रदान की हैं.
प्रोसेसिंग फीस
Personal Loan में प्रोसेसिंग फीस का होना एक आम बात हैं. हर एक बैंक Personal Loan के पीछे कुछ प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस लगाती हैं. बैंक के द्वारा 0.5 परसेंट से 2.5 परसेंट जितना प्रोसेसिंग फीस लगाया जाता हैं.
अगर आप Personal Loan ले रहे हैं. तो आपको यह जान लेना चाहिए की आपकी बैंक Personal Loan के पीछे कितना प्रोसेसिंग फीस लगा रही हैं. जो बैंक कम प्रोसेसिंग फीस लगा रही हैं. ऐसे बैंक से आपको Personal Loan लेना चाहिए.
प्रीपेमेंट चार्ज
अगर आप आपका Personal Loan जल्दी चूका देते हैं. तो इसके लिए भी बैंक के द्वारा चार्ज वसूला जाता हैं. जिसे प्रीपेमेंट के नाम से जाना जाता हैं. विभिन्न बैंक में प्रीपेमेंट अलग-अलग हो सकते हैं. प्रीपेमेंट की गणना आपके Personal Loan की अमाउंट पर कुछ प्रतिशत गिना जाता हैं.
लेकिन कुछ बैंक ऐसी भी होती हैं. जो प्रीपेमेंट चार्ज नही लेती हैं. अगर आप Personal Loan ले रहे हैं. तो यह भी जान ले की बैंक के द्वारा कोई प्रीपेमेंट चार्ज तो वसूला नही जायेगा. जो बैंक जीरो प्रीपेमेंट चार्ज रखती हैं. ऐसी बैंक से आपको Personal Loan लेना चाहिए. ताकि आप प्रीपेमेंट चार्ज से बच सके.
एप्लीकेशन फीस
Personal Loan के पीछे एप्लीकेशन फीस का होना भी आम हैं. काफी सारी बैंक है जो एप्लीकेशन फीस नही लेती हैं. लेकिन कुछ बैंक ऐसी भी है जो आपसे एप्लीकेशन फीस ले सकती हैं.
जब आपकी Personal Loan मंजूर हो जाती हैं. इसके बाद बैंक के द्वारा आपसे हिडन चार्ज के रूप में एप्लीकेशन फीस वसूली जाती हैं. इसलिए Personal Loan लेने से पहले एक बात का यह भी विशेष ध्यान रखे की आपकी बैंक Personal Loan मंजूर हो जाने के बाद कोई एप्लीकेशन फीस तो वसूल करेगी.
आपको हमेशा ही ऐसी बैंक से Personal Loan लेना चाहिए जो एप्लीकेशन फीस नही लेती हैं.
ओर्जिनेट फीस
Personal Loan में एक और चार्ज होता है. जो हिडन चार्ज है इसके बारे में काफी कम लोगो को पता हैं. जब आप Personal Loan लेने के लिए अप्लाई करते हैं. तब यह ओर्जिनेट चार्ज आपसे लिया जाता हैं.
अगर आप Personal Loan लेने रहे हैं. तो यह भी सुनिश्चित करे की आपकी बैंक Personal Loan के पीछे हिडन चार्ज के रूप में ओर्जिनेट फीस तो नही ले रही हैं.
क्रेडिट चेक फीस
जब भी Personal Loan लेने जाते हैं. तब आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं तो आपको लोन मिल सकती हैं. लेकिन जब आपको Personal Loan दिया जाता हैं. तब उसमे ही क्रेडिट स्कोर चेक फीस को एड कर दिया जाता हैं.
इस हिडन चार्ज के बारे में काफी कम लोगो को पता होता हैं और इस कारन बेवजह ही Personal Loan लेने वालो पर इस फीस का बोझ बढ़ा दिया जाता हैं.
यह पांच हिडन चार्ज होते हैं. जिसके बारे में काफी कम लोगो को पता होता हैं. यह सभी चार्ज कुछ बैंक नही लेती है तो कुछ बैंक यह सभी हिडन चार्ज वसूलती हैं.
लेकिन इन हिडन चार्ज का पता लगाया जा सकता हैं. जो कुछ इस तरीके से आप हिडन चार्ज का पता लगा सकते हैं.
Personal Loan में बैंक हिडन चार्ज का पता कैसे लगाये
अगर आप Personal Loan लेने हैं. तो बैंक से आपको फैक्ट शीट मांगनी चाहिए. इस फैक्ट शीट में सभी हिडन चार्ज लिखे हुए होते हैं. आप इन हिडन चार्ज को देख सकते हैं. अगर आपको हिडन चार्ज ज्यादा लग है तो आप बैंक से बात करके इन हिडन चार्ज को कम या हटवा सकते हैं।