Personal loan option after job loss: वैसे अन्य लोन की तुलना में personal loan लेना काफी कठिन होता हैं. क्योंकि बैंक जल्दी personal loan किसी को देता नही हैं. जो लोग नौकरीपेशा और बिजनेस कर रहे हैं. ऐसे लोगो को personal loan जल्दी बैंक के द्वारा मिल जाता हैं.
personal loan अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से बैंक भी देखती है की आपके पास कोई नौकरी या व्यवसाय है या नही हैं. अगर आपके पास नौकरी या व्यवसाय है तो आपको personal loan आसानी से मिल जाता हैं. क्योंकि बैंक ऐसे लोगो के personal loan के पासे डूबने का चांस कम होता हैं.
लेकिन सोचने वाली बात यह है भी है की कोई भी personal loan क्यों लेता है. जब कोई व्यक्ति संकट में होता हैं. तब वह personal loan लेता हैं. कई बार हमारे पास नौकरी नही होने की वजह से भी हमे personal loan लेने की जरूरत पड़ती हैं.
लेकिन नौकरी नही होने की वजह से हमे बैंक भी personal loan नही देते हैं. क्योंकि बैंक को लगता है की ऐसे में पैसे डूब सकते हैं. लेकिन कुछ ऑप्शन ऐसे भी मौजूद है जिसमे आपके पास अगर नौकरी नही भी है तो आपको personal loan मिल जायेगा.
क्या है यह ऑप्शन और आपको कैसे बीना नौकरी के personal loan मिल जायेगा. जानने के लिए यह खबर पूरी पढ़े.
क्यों बैंक लोन देने से हिचकिचाते है
दरअसल बैंक बेरोजगार लोगो को लोन देने से डरते हैं. क्योंकि ऐसे लोगो के पैसे डूबने का डर रहता हैं. कई बार क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन तो दिया जाता हैं. लेकिन वह उच्च ब्याजदर पर दिया जाता हैं. जो आपके लिए महंगा लोन साबित हो सकता हैं.
ऐसे में अगर आपके पास नौकरी नही हैं. तो आपके पास दो तरीके है जिसका उपयोग करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं. जिसके बारे में अधिक जानकारी हमने आगे दी हैं.
को-साइनर लोन
अगर आपके पास नौकरी नही हैं और फिर भी आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं. तो आप को-साइनर लोन ले सकते हैं. को-साइनर लोन में ऐसा होता है जिस व्यक्ति की नौकरी अच्छी है या फिर उसकी स्थिर आय हैं. तो वह आपको लोन दिलवाने में मदद कर सकते हैं.
आप किसी को को-साइनर बनाकर बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं. अगर कोई आपका को-साइनर बनने के लिए तैयार हैं. तो लोन लेते समय उसका नाम भी एड किया जायेगा. को-साइनर को भी डोक्युमेंट आदि और बैंक का विवरण देना होगा.
अगर को-साइनर का सारा मामला सही है तो को-साइनर के बिहाल्फ़ पर आपको को-साइनर मिल सकती हैं. जब आप लोन की EMI नही चूका पाते हैं. तब बैंक को-साइनर से यह पैसा वसूल करती हैं. यानी की लोन का भुगतान को-साइनर को करना होगा.
अगर देखा जाए तो आप काफी संकट में फंसे हुए हैं और कोई आपका को-साइनर बनने के लिए तैयार हैं. तो आप को-साइनर ले सकते हैं. यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं.
सिक्योर्ड लोन
इसके अलावा आप सिक्योर्ड लोन ले सकते हैं. अगर आपके पास नौकरी नही हैं. तो जाहिर सी बात है की बैंक आपको पर्सनल लोन नही देगा. क्योंकि पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होती हैं.
लेकिन नौकरी नही होने के बाद भी आप बैंक से सिक्योर्ड लोन ले सकते हैं. सिक्योर्ड लोन आपको कार, घर, दुकान, जमीन और आपकी प्रोपर्टी पर मिल जाता हैं.
इसमें बैंक आपकी एसेट के दस्तावेज उनके पास रखती है और उन दस्तावेज पर आपको लोन प्रदान किया जाता हैं. इसमें सिर्फ आपको आपके एसेट के दस्तावेज ही जमा करवाने होते हैं और इस पर आपको पर्सनल लोन बैंक के द्वारा दी जाती हैं.
तो यह दो ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप बीना नौकरी के भी पर्सनल लोन ले सकते हैं।