बाकी कारों के बाद मारुति मोटर्स ने अपनी भाड़े मे चलने वाली कार 7 Seater Maruti Suzuki Ertiga की कीमतों मे भी बढ़ोतरी कर दी है | इस कार को लोग कैब के रूप मे खरीदते है या भी किसी बड़ी फॅमिली के लिए खरीद जाता है | इसकी खास बात ये है की इसमे cng मॉडल भी मौजूद है और cng मोड मे ये कार करीब 26 kmpl की माइलिज देने मे सक्षम है | तो चलो इसकी नई कीमतों के बारे मे जानते है |
7 Seater Maruti Suzuki Ertiga New Price
मारुति मोटर्स ने बताया है की कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और समग्र मुद्रास्फीति के कारण इनपुट लागत में वृद्धि हुई है जिसके कारण कंपनी को इन कारों की एक्स-शोरूम कीमत मे भी बढ़ोतरी करनी पद रही है | मारुति की इस कार के मैनली चार वेरिएंट मार्केट मे मौजूद है LXi(O), VXi(O), ZXi(O) और ZXi Plus | और फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमतों मे करीब 5 हजार रुपए की वृद्धि कर दी है | जिसके बाद अब इस 7 सीटर कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है और 13.03 लाख तक जाती है |
Contents
Maruti Ertiga Feature
अगर बात की जाए मारुति की 7 सीटर कार के फीचर की तो इसमे 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है | इसके अलावा इसमे एमआईडी पर टीबीटी नेविगेशन, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए गए है |
Maruti Ertiga Safety
वही पसेन्जर की सैफ्टी के लिए इसमे केवल दो एरबैग दिए गए है | इसके अलावा इसको gncap क्रैश टेस्ट मे 3 स्टार सैफ्टी रेटिंग मिली हुई है | इसके अलावा मारुति एरटिगा के अंदर ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सैफ्टी फीचर दिए गए है | और इसके टॉप वेरिएंट मे 4 एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड जैसे सैफ्टी फीचर भी दिए गए है |
Maruti Suzuki Ertiga Engine
7 Seater Maruti Suzuki Ertiga मे हमे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 103 ps की पॉवर और 137 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है | इस इंजन के साथ इसमे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है | साथ ही इसके कुछ वेरिएंट मे cng किट भी देखने को मिलती है और cng मोड मे ये कार करीब 88 ps की पॉवर और 121.5 nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है | और ये कार cng मे 26 kmpl की माइलिज देती है |
Maruti Suzuki Ertiga Specification
Maruti Suzuki Ertiga एक 7 सीटर mpv कार है जिसके अंदर लगेज रखने के लिए 209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है | इसके अलावा इसमे 45 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी दी गई है और इसका व्हीलबेस 2740 mm है |
Maruti Suzuki Ertiga Rivals
7 Seater Maruti Suzuki Ertiga का मुकाबला मार्केट मे मौजूद टोयोटा रुमइऑन और मारुति एक्सअल6 जैसी कारों से होता है |