RBI Guideline for Credit Card: आप में से काफी लोग credit Card का उपयोग करते होगे. credit Card एक ऐसा कार्ड है जो जरूरत के समय में पैसो से जुडी समस्या में हमे हेल्पफुल साबित होता हैं. आज के समय में डेबिट कार्ड की तरह लोग credit Card को भी योज करने लगे हैं। इमरजेंसी के समय credit Card हमारे लिए किसी वरदान से कम नही हैं. इसलिए काफी लोग credit Card को यूज करना पसंद करते हैं.
आप लोग Credit Card यूज तो करते है. लेकिन इससे से जुड़े कुछ नियम आपको पता नही हैं. RBI ने credit Card को लेकर कुछ नियम बनाये हैं. अगर आप उन नियम को जान लेते है. तो आपको credit Card के कारण होने वाली कोई भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. तो आइये जान लेते है credit Card से जुड़े RBI के कुछ महत्वपूर्ण नियम
credit Card नंबर किसी के साथ ना करे शेयर
लोगो को लगता है की सिर्फ डेबिट कार्ड नंबर ही लोगो के साथ शेयर नही करना हैं. हां यह सही बात है की डेबिट कार्ड का नंबर किसी के साथ शेयर नही करना हैं.
लेकिन क्या आपको पता है की आपको अपना credit Card नंबर भी किसी के साथ शेयर नही करना चाहिए. अगर आपको कोई कॉल आता है और आपके कहा जाता है की हम बैंक से बात कर रहे है आप अपना credit Card नंबर, CVC नंबर या फिर OTP दीजिये. तो आपको कभी भी भूलकर भी अपने credit Card की जानकारी को किसी को नही देना हैं.
RBI का कहना है की बैंक द्वारा कभी भी credit Card के बारे में कॉल नही किया जाता हैं. बैंक कभी भी कॉल करके आपसे अपने credit Card के बारे में जानकारी नही मांगते हैं. इसलिए ऐसे कॉल से हमेशा ही सावधान रहना चाहिए.
अगर आपको आपके credit Card से जुडी कोई परेशानी हैं. तो आपको नजदीकी बैंक की ब्रांच में विजिट करना चाहिए.
बीना सहमती के credit Card नहीं कर सकते है जारी
अगर कोई बैंक या credit Card कंपनी आपकी सहमती के बीना या आपके कहे बीना ही आपको credit Card जारी कर देता हैं. तो आप इस स्थिति में उस बैंक या कंपनी के सामने एक्शन ले सकते हैं.
कई बार ऐसा होता है की बैंक और credit Card कंपनी अपनी कमाई के लिए आपको बीना पूछे ही आपके नाम का credit Card आपको दे देता हैं. ऐसे में आप बैंक या RBI लोकपाल के सामने अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
Credit Card ओवरलिमिट से बचे
Credit Card लेते समय आपको उसको यूज करने की लिमिट दी जाती हैं. आप तय लिमिट से ज्यादा खर्चा नही कर सकते हैं. अगर आपको कॉल आता है और कहा जाता है की आपके credit Card की तय लिमिट को बढ़ा दिया जायेगा. आप अपने credit Card की जानकारी हमे दे. तो ऐसा बिलकुल भी नही करे.
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक बैंक ऐसे तय लिमिट को बढ़ाने के लिए कभी भी कॉल या मेसेज नही करती हैं. तो इस बात का भी credit Card यूजर्स ध्यान रखे.
बकाया राशि का समय करे भुगतान
credit Card से खर्चा करने के बाद आपको 45 से 50 दिन की मोहलत दी जाती हैं. आपको इतने टाइम पीरियड के अंदर बकाया राशि को जमा करना होता हैं.
RBI का नियम है की आप समय से पहले बकाया राशि को जम नही करते हैं. तो ऐसे में बैंक या credit Card कंपनी आपसे पेनल्टी वसूल सकती हैं. इसके अलावा समय पर बकाया राशि पका भुगतान नही करने पर आपका सिबिल स्कोर भी डाउन हो सकता हैं.
अगर आपके पास credit Card है या फिर credit Card लेने वाले हैं. तो RBI के इन नियमो को ध्यान में रखे और ठगी का शिकार होने से बचे।