WPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना की आंखों में आई. आंसू वहीं पूरे मैच के दौरान आकर्षण का केंद्र रही एलिस ने उन्हें जोर से लगाया गले।
स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने शुक्रवार की शाम को चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार वूमेन प्रीमियर लीग के इतिहास के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जीत के बाद आरसीबी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं कप्तान स्मृति मंधाना की आंखों में आंसू देख कर पूरे मैच के दौरान आकर्षण का केंद्र रही एलिस पेरी ने उन्हें जोर से गले लगाया। WPL के इतिहास में पहली बार फाइनल में कदम रखने की खुशी मैदान से लेकर आरसीबी के डग आउट तक दिखी। पूरे आरसीबी के खिलाड़ियों ने और कोच मेंबर मिलकर इस खुशी का जमकर जश्न मनाया।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी कप्तान स्मृति मंधाना समेत सोफी डिवाइन और रिचा घोष जैसे बड़े खिलाड़ी ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए। यहां से आरसीबी के ऑलराउंडर एलिसपेरी ने अपने टीम की कमान को संभला. उन्होंने 50 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 135 के स्कोर तक पहुंचाया।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के जीत के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का माहौल देखने लायक था।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को ठीक-ठाक शुरुआत मिल गई थी टीम ने आठवीं ओवर में 50 रन का आकड़ा पार कर लिया था मगर तब 2 ओवर के अंदर यशिका भाटिया और नेट सेवर ब्रांड के आउट होने के बाद सारा दबाव कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आ गया था। हरमनप्रीत और एमिलिया दोनों ने मिलकर 52 रनों की साझेदारी करके टीम को 120 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। तब श्रेयांका पाटिल ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत को आउट करके मैच में जान ला दी. इसके बाद मुंबई अगले दो ओवर में मात्र 10 रन बना पाई, वही आरसीबी ने इस मैच को 5 रनों से अपने नाम कर लिया।