हाल ही मे रीवोल्ट कंपनी ने अपने Revolt RV400 BRZ Variant को लॉन्च किया है जो की इस ईवी बाकी का सबसे किफायती मॉडल है | इसको बिल्कुल सिम्पल और साधारण रखा गया है | और कोई भी एक्स्ट्रा अड्वान्स फीचर का इस्तेमाल नहीं किया गया है | जिसके चलते ये बाइक थोड़ी सस्ती हो गई है और हर किसी के लिए affordable हो गई है |
Revolt RV400 BRZ Variant Design
आपकी जानकारई के लिए बता दे की कंपनी ने अपनी Revolt RV400 BRZ को काफी सिम्पल और साधारण रखा है | और इसमे से काफी सारे फीचर गायब कर दिए गए है | इसके अंदर स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी भी नहीं दी गई है | और इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप वाले वेरिएंट मे बिना चाबी के इग्निशन फीचर दिया गया है लेकिन इस मॉडल मे वो भी नहीं मिलेगा | क्योंकि इस मॉडल मे भौतिक चाबियां इस्तेमाल किया गया है | इसके अलावा इसमे सवार को रिवोल्ट ऐप के माध्यम से तिरप हिस्ट्री, बैटरी स्टैटस, रेमाइनिंग रेंज और निरेस्ट स्वैप स्टेशन जैसे फीचर भी रेवोल्ट एप द्वारा नहीं मिलेंगे |
Contents
Revolt RV400 BRZ Battery Pack
Revolt RV400 BRZ Variant मे हमे एक 3.24 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो की 5 kW की मोटर से जुड़ा हुआ है | और अगर बात की जाए इसके चार्जिंग की तो इसको 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है और 0-75 प्रतिशत तक चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है | और इस बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक 150 km की रेंज देने मे सक्षम है |
Revolt RV400 BRZ Variant Feature

फीचर के तौर पर इसमे इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसकी मदद से हमे बाइक की स्पीड, बैटरी प्रशनटेज, राइडिंग मोड और तापमान देख सकते है रीजेनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है | इसके अलावा सैफ्टी के प्रपज से इसमे सीबीएस यानि की संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और एक साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ फीचर शामील किया गया है जिससे अगर बाइक चालू है और स्टैन्ड लगा हुआ है तो बाइक मूव नहीं करेगी |
Revolt RV400 BRZ Variant Color Option
Revolt RV400 BRZ Variant को कुल 5 कलर ऑप्शन मे पेश किया गया है जिसके अंदर लुनार ग्रीन, पेसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड, और काज़्मिक ब्लाक जैसे कलर ऑप्शन मौजूद है | इसके अलावा इसको एक नया कलर भी मिल है जिसका नाम लाइटिंग येलो है | यानि की ये अब 6 कलर ऑप्शन मे देखने को मिलेगी।
Revolt RV400 BRZ Variant Price
Revolt RV400 के इस वेरिएंट को 1,37,950 रुपए की एक्स-शोरूम किमत पर लॉन्च किया है | जो की इस बाइक का सबसे किफायती मॉडल है | और इस बाइक मे हमे कुछ ज्यादा खास फीचर नई दिए गए है इसको बिल्कुल सिंपल और साधारण रखा गया है | और इसका सीधा मुकाबला मार्केट मे मौजूद वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रीड़न और कॉमकी एक्सजीटी कैट 2.0 से होता है |