Samsung M54 5G: सैमसंग यूजर्स के लिए खुशखबरी, यदि आप अपने बजट रेंज में कोई धांसू 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हो, तो आप सैमसंग का सैमसंग m54 5G स्मार्टफोन ऑप्शन में रख सकते हो. इस फोन में आपको 8GB करें और 256GB का स्टोरेज देखने को मिल जाएगा, तथा फोन में 6000mAH का पावरफुल बैटरी के साथ 108MP का बेहतरीन क्वालिटी वाला कैमरा देखने को मिलेगा. तो चलिए और विस्तार से बात करते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन सदा फीचर्स के बारे में.
Samsung M54 5G – Highlight
Ram and storage | 8gb + 256gb |
Battery | 6000mAH (25W) |
Display | 6.7 इंच का Super Amoled Plus |
Rear camera | 108MP + 8MP + 2MP |
Front camera | 32MP |
Connection | 2G, 3G, 4G, 5G |
Processor | Exynos 1380 (5 nm) |
Samsung M54 5G Display
Samsung M54 5G Display : Samsung M54 5G स्मार्टफोन मे आपको 6.7 इंच का Super Amoled Plus डिस्पले देखने के लिए मिल जाएगा तथा 120Hz की रिफ्रेश रेट में यह काम करता है इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन देखने के लिए मिल जाएगा.
Contents
Samsung M54 5G Processor
Samsung M54 5G Processor : Samsung M54 5G फोन में हमको Exynos 1380 (5 nm) का प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाएगा.
Samsung M54 5G Ram and storage
Samsung M54 5G Ram and Storage : Samsung M54 5G स्मार्टफोन में हमे 8GB का रैम तथा 256 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिल जाएगा. तथा आप इसकी Ram को 16 GB तक बढ़ा सकते हो, लेकिन इसमें आप अलग से SD Card लगा सकते हो.
Samsung M54 5G Camera
Samsung M54 5G Camera : Samsung M54 5G मैं हमको 3 कैमरे का सेटअप देखने के लिए मिलेगा 108 MP + 8 MP + 2 MP जिससे आप (1080p@30/60/120/240fps, gyro-EIS, OIS) में विडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो. तथा इसके सेल्फी के लिए हमें 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा
Samsung M54 5G Battery and storage
Samsung M54 5G Battery and Software : Samsung M54 5G स्मार्टफोन के अंदर हमको 6000mAH का बैटरी दी जाएगी जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. तथा यह स्मार्टफोन Android V14 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Samsung M54 5G Price
Samsung M54 5G Price : बात करते है इस फ़ोन के price के बारे में इसका नार्मल price हमे 25,999 रूपये देखने को मिलता है. लेकिन इसमे आपको कुछ बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जायेगा. जैसा की आपको लिखा गया है.
- यदि आप किसी बैंक ऑफर के साथ इस फोन को परचेस करते हो तो आपको लगभग 1000 – 2200 रुपए का बैंक डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा.
- इस फोन को आप 2778 रूपये के Monthly EMI ऑप्शन में परचेस कर सकते हो. यह किस्त आपका 9 महीने तक चलेगा।