Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग आज अच्छी मजबूती पर हुई है और सेंसेक्स ठीक 72 हजार के लेवल पर खुला है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
आज के ट्रेड में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स ने 58.63 अंक ऊपर चढ़कर 72,000 के लेवल पर कारोबारी शुरुआत दिखाई है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 38.15 अंक या 0.18 फीसदी की उछाल के साथ 21,775 के लेवल पर खुला है.
प्री-ओपनिंग से ही मिले थे शानदार संकेत
बाजार की प्री-ओपनिंग से शानदार संकेत मिले थे और गिफ्ट निफ्टी में 90.80 अंक या 0.41 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा था और ये 21966 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके असर से घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में निफ्टी 50 के भी 22,000 का लेवल पार करने के अच्छे संकेत बने थे.