Midcap – Smallcap Stocks: शेयर बाजार में जहां हाल के महीनों में आई भारी तेजी के बाद स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स के भाव में बुलबुले की आशंका जाहिर की जा रही है जिसके कभी भी फटने की संभावना जताई जा रही है. इसी के चलते बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में पैनिक सेलिंग नजर आ रहा है. इस बीच देश के दिग्गज बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और डायरेक्टर उदय कोटक ने निवेशकों को भरोसा देते हुए कहा कि भारतीय शेयर बाजार में कोई बुलबुले के संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति पर निगरानी रखने और उससे निपटने के लिए हमारे सिस्टम में पर्याप्त साधन मौजूद हैं.
SEBI Chief और Uday Kotak एकमत नहीं!
SEBI – AISM Conference को संबोधित करते हुए उदय कोटक ने कहा, भारतीय बाजारों में कुछ झाग (Froth) और बुलबुले (Bubble) की मौजूदगी को वे स्वीकार करते हैं पर उन्होंने कहा कि हालात नियत्रंण से बाहर नहीं है. हाल ही में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में बन रहे बुलबुले को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि बाजार में बुलबुले बनते नहीं देखा जा सकता है क्योंकि ये निवेशकों के हित में नहीं है.
Smallcap – Midcap Stocks में अनाप – शनाप तेजी से सेबी परेशान
जब से सेबी चेयरपर्सन ने बाजार में midcap smallcap stocks में आई जोरदार तेजी के बाद इन स्टॉक्स में उछाल पर चिंता जाहिर की है तभी से मिडकैप और small cap stocks में जोरदार बिकवाली देखी जा रही है. सेबी ने पिछले दिनों म्यूचुअल फंड की बॉडी एम्फी से सभी म्यूचुअल फंड्स को स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्कीम्स में निवेश करने वाले निवेशकों के हितों का ख्याल रखने के लिए पॉलिसी तैयार करने को कहा था. सेबी ने एएमसी और फंड मैनेजर्स से निवेशकों के हितों के लिए ऐसा कदम उठाने को कहा है जो इंफ्लो को नियंत्रित करे. सेबी ने अपने आदेश में सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को ट्रस्टीज से अप्रूवल लेकर 21 दिनों में वेबसाइट पर ये पॉलिसी को सार्वजनिक करने को कहा है.
small cap funds में भारी निवेश ने बढ़ाई चिंता
small cap और midcap funds में निवेश की बाढ़ ने शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी की चिंता बढ़ा दी है. सेबी को ये चिंता सता रही है कि अगर शेयर बाजार में तेज गिरावट आई तो म्यूचुअल फंड्स के स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स कैसा वर्ताव करेंगे. पर उदय कोटक ने साफ किया है कि भारतीय बाजार में बुलबुले के कोई संकेत नहीं हैं.