UDGAM Portal: कई बार क्या होता है की जब हम लंबे समय तक बैंक के खाते को यूज नही करते हैं. तो बैंक के द्वारा उस खाते को बंद कर दिया जाता हैं। इसके अलावा हमारे कोई पुराने खाते है जैसे की दादा-दादी या माता-पिता का कोई पुराने बैंक अकाउंट हैं. जिसका हाल में उपयोग नही हो रहा हैं. तो नही उपयोग होने वाले बैंक खाते बैंक के द्वारा बंद कर दिए जाते हैं.
जब बैंक के द्वारा बैंक खाते बंद हो जाने के बाद मान लीजिए हमारा पैसा बैंक में फंस जाता हैं. अगर आपके भी ऐसे ही पैसे बैंक में फंसे हुए हैं. तो आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं. ऐसे फंसे हुए आपके पैसे निकलवाने में RBI रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया आपकी मदद करेगी.
दरअसल बात यह है की RBI ने इन दिनों में 30 बैंक के नाम जारी किये हैं. अगर इन 30 बैंक में से किसी भी बैंक में आपका पैसा फंसा हुआ है तो उसे आप आसानी से निकाल सकते हैं।आपका कोई ऐसा बैंक खाता है जो सरकारी स्कीम से लिंक हैं. लेकिन यूज नही हो रहा हैं. ऐसे बैंक में फंसे हुए पैसे भी आपको मिलने वाले हैं.
अगर आपके भी पैसे बैंक में फंसे हुए है. तो आप आसानी से अपने पैसो को निकाल सकते हैं. यह प्रोसेस कैसे होगा और आपको क्या करना होगा. इस बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये.
RBI का उद्गम पोर्टल करेगा आपकी मदद
RBI के द्वारा उद्गम पोर्टल को शुरू किया गया हैं. जिसके तहत आप अपने बैंक में पड़ी अनक्लेम अमाउंट को रिटर्न ले सकते हैं. जिसका नाम ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन’ उद्गम रखा गया हैं.
अगर बैंक में आपका पैसा फंसा हुआ हैं. तो आप उद्गम पोर्टल में अपना पंजीकरण करवाकर अपने फंसे हुए पैसो को रिटर्न ले सकते हैं.
उद्गम पोर्टल पर इन 30 बैंक का पैसा मिलेगा रिटर्न
RBI ने मंगलवार के दिन बताया की अब उद्गम पोर्टल पर 30 बैंक को लिस्टेड यानी की लिंक कर दिया गया हैं. इस 30 बैंक में Axis Bank, BOB, Canara Bank, Bank Of Maharshtra, HDFC Bank, Punjab National Bank, ICICI Bank, HSBC Bank, SBI Bank जैसी मुख्य बैंक शामिल हैं. इसके अलावा भी काफी सारी बैंक को उद्गम पोर्टल पर लिंक कर दिया गया हैं.
उद्गम पोर्टल पर अनक्लेम अमाउंट की मिलेगी जानकारी
RBI के द्वारा शुरू किया गया उद्गम पोर्टल अब लोगो को काफी हेल्पफुल होने वाला हैं. इस पोर्टल के माध्यम से आपको आपकी अनक्लेम अमाउंट एक ही जगह मिल जाएगी और इस जगह से आप अपनी अनक्लेम अमाउंट को ले भी सकते हैं.
ऐसा माना जाता है की जो अनक्लेम अमाउंट होती हैं. वह सारी की सारी अमाउंट को RBI के द्वारा अवेयरनेस फंड या फिर एज्युकेशन फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं.
90% फंसा हुआ पैसा मिलेगा वापस
केन्द्रीय बैंक ने इस बारे में कहा की है की 4 मार्च 2024 तक देश की कुल 30 बैंक को उद्गम पोर्टल पर लिंक किया गया हैं.
लेकिन जो और भी बैंक है जिनका अभी तक उद्गेम पोर्टल पर लिंक नही किया गया हैं. उन सभी बैंक को भी उद्गम पोर्टल पर लिंक कर दिया जायेगा. RBI के द्वारा देश की सभी छोटी मोटी बैंक को उद्गम पोर्टल पर लिंक कर दिया जायेगा.
इसके अलावा यह भी बताया की अनक्लेम अमाउंट का 90 परसेंट हिस्सा उस व्यक्ति को मिलेगा जिसके पैसे बैंक में फंसे हुए हैं.
अगर कोई उद्गम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं. तो उनको पंजीकरण में अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता और उसमे मांगी गई जरूरी जानकारी को डालना होगा. ऐसा माना जाता है की देश की विभिन्न बैंक में 42,270 करोड़ रूपये अनक्लेम पड़े हुए हैं और यह आंकड़ा मार्च 2023 का हैं।