up police constable exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुडी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही हैं. अगर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जाने वाले हैं. तो आपको आज की खबर पूरी पढ़ लेनी चाहिए.
दरअसल कल यानी की 17 फरवरी 2024 के दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का अयोजन होने वाला हैं. लेकिन परीक्षा के अयोजन के पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा काफी सारे एग्जाम सेंटर के एड्रेस में बदलाव किया गया है. जिसका आप सभी अभ्यर्थी को ध्यान देना चाहिए.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य के कुल 75 जिलो में होने वाली हैं और इस परीक्षा के लिए 2385 सेंटर खोले गए हैं. लेकिन अब खबर मिल रही है की 5 जिलो के पांच परीक्षा सेंटर के एड्रेस में यूपी पुलिस बोर्ड के द्वारा बदलाव किया गया हैं.
इन पांच जिलो में संभल, सीतापुर, गाजियाबाद, कौशांबी और लखीमपुर खीरी जिले शामिल हैं. अगर कोई अभ्यर्थी इस एग्जाम में कोई गतिविधि या गडबडी करते हुए नजर आता है. तो उन पर NSA नेशनल सिक्युरिटी एक्ट लगाया जा सकता है. इस बात की उम्मीदवार ख़ास ध्यान रखे.
एग्जाम के एडमिट कार्ड कोई AI बेस्ड फोटो और नकली फोटो ना लगे सके इसके लिए उम्मीदवार की वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और अन्य डोक्युमेंट को भी वेरीफाई किया जाएगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 48,17,441 उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं.
जिन 5 जिलो में एग्जाम सेंटर बदले गए है उन जिलो और एग्जाम सेंटर के नये एड्रेस हमने नीचे बताये हैं.
District | Before Correction | After Correction |
Lakhimpur Kheri | Krishik Samaj Inter College, Devkali Road, Lakhimpur Kheri | Krishik Samaj Inter College, Fattepur, Lakhimpur Kheri |
Kaushambi | Hublal Inter College, Bharwari, Mahoba | Hublal Inter College, Bharwari, Kaushambi |
Sambhal | MJM Degree College, Chandousi, Sambhal | MJM Degree College, Sambhal |
Ghaziabad | Royal A.J. Institute, Pincode – 201013 | Royal Educational Institute NH 24, Dasna, Ghaziabad Pin Code – 201015 |
Sitapur | Anandi Devi Saraswati Vidya Mandir Inter College, Tarinipur | Anandi Devi Saraswati Vidya Mandir Inter College, Karsala Road, Nepalapur, Sitapur |
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना होगा:
- यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो दिन 17 और 18 फरवरी के दिन के आयोजित होने वाली हैं.
- यह परीक्षा दोनों दिन सो शिफ्ट में होने वाली हैं.
- पहली वाली शिफ्ट सुबह की 10 से 12 बजे के बीच आयोजित होगी.
- दूसरी वाली शिफ्ट दुपहर के समय 3 से 5 बजे के बीच आयोजित होगी.
- अगर कोई उम्मीदवार इस परीक्षा में गडबडी करता हैं. तो उन पर नेशनल सिक्युरिटी एक्ट NSA लगाया जायेगा.
- उम्मीदवारों को परीक्षा एक घंटे पहले ही परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा. क्योंकि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएगे.
- अगर समय पूरा होने के बाद उम्मीदवार परीक्षा सेंटर पर पहुँचते हैं. तो उनको अंदर जाने की अनुमति नही दी जाएगी.
- परीक्षा केंद्र पर आपके डोक्युमेंट वेरीफाई किए जाएगे और आपके आँखों को स्कैन किया जायेगा. इस सभी कार्य में ज्यादा समय लगेगा. इसलिए अभ्यर्थी को समय पर परीक्षा स्थल तक पहुंचना होगा.