Radhika Merchant: हमारे भारत के सबसे अमीर परिवार की होने वाली बहू आजकल बड़ी चर्चाओं में है। नाम है, राधिका मरचेंट पर आखिर एशिया के सबसे अमीर अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही राधिका मरचेंट आखिर है कौन? चलिए हम आपको बताते हैं।
Radhika Merchant कैसे मिली अनंत अंबानी से?
देखिए राधिका मरचेंट मसूर फार्मा कंपनी और कोर हेल्थ केयर के सीओ वीरेंद्र मर्चेंट की बेटी है। राधिका मरचेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 मैं हुआ था. 2024 के अनुसार से इनकी उम्र 29 साल हो रही है। वीरेंद्र मर्चेंट और मुकेश अंबानी दोनों बहुत ही करीबी दोस्त है। और इन्हीं तालुका की की वजह से राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी एक दूसरे को बचपन से जानते हैं।
Radhika Merchant क्या काम करती है?
साल 2017 में राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। फिलहाल राधिका मरचेंट इन कोर हेल्थ केयर में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही है। इसका मतलब अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही राधिका मरचेंट एक बिजनेस वूमेन भी है।
साथ ही वह कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना और फैशन आइकन भी है मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मरचेंट के लिए मई 2022 में अरंगेट्रमसेरेमनी होस्ट की थी जो शास्त्रीय संगीत की पहली स्टेज परफॉर्मेंस होती है और राधिका मरचेंट एक एनिमल वेलफेयर एजुकेशन हेल्थ और वुमन राइट्स की गहरी सपोर्टर है और कई सोशल वेलफेयर एक्टिव भी करती रहती है।
राधिका जब न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत वापस आए तो उन्होंने एक फिल्म मेंसेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया उन्होंने जिस कंपनी के साथ काम किया उसका नाम था इस प्रवाह कंपनी इस कंपनी में राधिका ने पूरे 1 साल तक काम किया और उन्होंने बिजनेस कैसे चलती है उनकी पूरी जानकारी प्राप्त की इस कंपनी से रिजाइन करके राधिका इन हेल्थ केयर में चली गई और वहां पर उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर काम किया।