Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति के लिए आज यानी रविवार का दिन काफी अहम साबित होने वाला है. सियासी घमासान के बीच नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वह महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि आज ही नीतीश कुमार की एक बार फिर ताजपोशी हो सकती है यानी वो नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. नीतीश कुमार के साथ कई मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई है.
सियासी उठापटक के लिहाज से छुट्टी के दिन भी सचिवालय को खोलने का आदेश जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार दोपहर करीब 12 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. वहीं, शाम करीब 4 बजे वो रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले सुबह 10 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक के बाद नीतीश कुमार बिहार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
नीतीश BJP के साथ बना सकते सरकार!
अगर नीतीश कुमार रविवार को सीएम पद की शपथ लेते हैं तो वो रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. बताया ये भी जा रहा है कि नीतीश कुमार के साथ कई मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक उपमुख्यमंत्री के लिए भाजपा नेता रेणु देवी का नाम तय माना जा रहा है जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी है. बता दें कि सियासी उथल पुथल के बीच शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी थी.
नीतीश कुमार 9वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री!
बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2000 ई से लेकर 2024 तक जितने बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं यहां 📈 चार्ट में देखिए:
पहली बार | 3 मार्च, 2000 |
दूसरी बार | 24 नवंबर, 2005 |
तीसरी बार | 26 नवंबर, 2010 |
चौथी बार | 22 फरवरी, 2015 |
5वीं बार | 20 नवंबर, 2015 |
छठी बार | 27 जुलाई, 2017 |
7वीं बार | 16 नवंबर, 2020 |
8वीं बार | 9 अगस्त, 2022 |
9वीं बार | 28 जनवरी, 2024 (संभावित) |
शनिवार को जारी रहा बैठकों का दौर
बता दें कि शनिवार को दोनों खेमों (JDU-RJD) में बैठकों का दौर जारी रहा. उधर बीजेपी से अलग से बैठक कर रही थी. शनिवार शाम 7 बजे नीतीश के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी अपने विधायकों के साथ बैठक की. दोनों पार्टियों ने अपने अपने विधायकों से कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है.
इसलिए बैठक में क्या क्या चर्चा हुई, इस पर किसी ने चर्चा नहीं की. मगर तेजस्वी यादव ने एक बात साफ कहा कि बिहार में खेल अभी बाकी है. इसके अलावा उन्होंने एक बात और कही कि महागठबंधन में आरजेडी के सहयोगी दलों ने सीएम नीतीश कुमार का हमेशा सम्मान किया. तेजस्वी के इन दोनों बातों के क्या सियासी मायने हैं, इसका पता आज चल ही जाएगा.