MIW vs RCBW : एलिस पेरी ने 4 ओवर में 15 रन देखकर मुंबई इंडियनस के 6 बल्लेबाजों को आउट किया और यह वूमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आकड़े है.
Best bowling figure of WPL History : मंगलवार को विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच मैच हुई. दोनों टीम में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हुई, इस मैच में बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद आरसीबी की गेंदबाज एलिसपेरी के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. जो की एलिस पेरी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए वूमेन प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे बेहतरीन बोलिंग रही है।
एलिस पेरी ने 6 बल्लेबाजों को आउट कर के रच दिया इतिहास
एलिस परिन उस सजना के अलावा नेट सिवर ब्रट, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्रकर को आउट किया. एलिस पेरी की गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज एलिस पेरी की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दी. जो की मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. और मुंबई इंडियंस की टीम ने 19 ओवर में 113 रनों पर सीमट गयी.
एलिस पेरी ने एस सजना के अलावा नेट सिवर ब्रट, हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्रकर को आउट किया. एलिस पेरी की गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज एलिस पेरी की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दी. जो की मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. और मुंबई इंडियंस की टीम ने 19 ओवर में 113 रनों पर ही सीमट गयी।
मुंबई इंडियंस के 8 बल्लेबाज पर नहीं कर सके दहाई का आकड़ा
एस. सजना ने 21 गेंद पर 30 रन का योगदान दिया वही हेली मैथ्यूज ने 23 गेंद पर सिर्फ 26 रन बनाए प्रियंका बाला ने 18 गेंद पर 19 रन बनाकर नवाद लोटी लेकिन इसके अलावा नेट सीवर ब्रट, हरमनप्रीत कौर, अमिलिया केर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्रकर जैसी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गई. जो कि मुंबई इंडियन के आठ बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं पार कर सके. बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज की एलिस पेरी ने अकेले 6 विकेट लिए. इसके अलावा सोपी डिवाइन, आशा शोभना और सोफी मोलीनेस प्रियंका पाटील 1-1 विकेट मिली।