WPL 2024: WPL (Women’s Premier League) सीजन-2 का आगाज शुक्रवार को हुआ जिसमें पहला मुकाबला Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच Bangalore में खेला गया। टॉस जीत का मुंबई नें पहले bowling करने का फैसला लिया और Delhi Capitals नें 20 Overs में 171 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
चेज करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही टीम नें अपना पहला विकेट गँवा दिया था। हाँलांकि Yastika Bhatia नें शानदार बल्लेवाजी करते हुए टीम को 50 का आंकडा पार कराया साथ ही आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में आखिर में मुंबई को 6 विकेट से जीत हासिल हुई।
Yastika Bhatia और Harmanpreet Kaur नें जमाये शानदार अर्धशतक
मुंबई का पहला विकेट गिरने के बाद Yastika Bhatia नें जबरदस्त बल्लेवाजी की और Nat Sciver-Brunt के साथ 50 रनों की साझेदारी की।
दूसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेवाजी करने आई Harmanpreet Kaur नें भी शानदार बैटिंग करते हुए Yastika Bhatia के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े और टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
Harmanpreet Kaur नें महज 34 गेंदों में 161.76 के strike rate से 55 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। Amelia Kerr नें भी टीम के लिए 24 रनों के बहुमुल्य योगदान दिया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
Sajeevan Sajana नें आखिरी बॉल पर छक्का लगा दिलाई टीम को जीत
आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर Harmanpreet Kaur का विकेट गिरने के साथ मुंबई की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकीं थी। आखिरी गेंद पर मुंबई को जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी, जो काफी मुश्किल नजर आ रहा था।
लेकिन आँठवें नंबर पर बल्लेवाजी करने आई Sajeevan Sajana नें अंतिम गेंद पर अविश्वशनीय शॉट खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।